बता दें कि गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका इलाके में बिल्डर और शराब कारोबारी के मुनीम के साथ सुबह होते ही लूटपाट हो गई. बताया जा रहा है कि रूपेंद्र अपने ऑफिस के बाहर मौजूद थे उसी दौरान कुछ बाइक सवार बदमाश आए. बदमाशों ने 8 लाख की लूट को अंजाम दे दिया. यह रुपये बिल्डर के शराब कारोबार से संबंधित रुपए थे. रूपेंद्र रुपये को लेकर बिल्डर ऑफिस पर पहुंचे ही थे.
बदमाशों ने जाते वक्त की फायरिंग
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जाते वक्त फायरिंग भी की. फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई और गलियों में धुआ भर गया. बदमाशों की संख्या 3 बताई जा रही है. एसपी सिटी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और दावा कर रहे हैं कि जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.