नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि अगर पाकिस्तान को भारत में मिलाया जाता है तो सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमले खुद-ब-खुद रुक जाएंगे. आपको बता दें कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दिए बयान पर वो चर्चा का विषय बने हुए हैं.
'पाकिस्तान को भारत में मिलाया जाए'
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जब तक पाकिस्तान को भारत में नहीं मिलाया जाता तब तक पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को संरक्षण देता रहेगा. अगर पाकिस्तान को भारत में मिला दिया जाता है तो आतंकवाद खुद-ब-खुद ख़त्म हो जाएगा. आज पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के कारण ही हमारे देश के बहादुर सैनिक शहीद हो रहे हैं. पाकिस्तान आए दिन सीमा पर गोलाबारी करता है. जिसमें जवानों के साथ साथ निर्दोष नागरिक भी मारे जाते हैं.
'पाकिस्तान भी भारत का ही एक अभिन्न अंग'
इसका एक ही उपाय है कि भारतीय सेना को खुली छूट दी जानी चाहिए. जिससे पाकिस्तान को भी भारत में मिलाया जा सके. अगर इतिहास के पन्नो को पलट के देखे तो पाकिस्तान भी भारत का ही एक अभिन्न अंग रहा है. इसलिए जब तक पाकिस्तान भारत में नहीं मिलाया जाता तब तक सीमा पार से आतंकवाद को रोका नहीं जा सकता.