बता दें कि गाजियाबाद निवासी और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने अन्य क्षेत्रों के विकास पर ढाई करोड़ खर्च तो किए हैं. लेकिन गाजियाबाद क्षेत्र के विकास पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया. उन्होंने मेरठ में डेढ़ करोड़ रुपये, लखनऊ के लिए 48 लाख रुपये, हापुड़ के लिए 12 लाख, नोएडा में ढाई लाख और फर्रुखाबाद में 16 लाख रुपये से अधिक उन क्षेत्रों के विकास पर खर्च किए हैं.
'सौ फीसद धनराशि को किया खर्च'
अगर बात क्षेत्र के विधायकों की करें तो मोदीनगर की विधायक मंजू सिवाच द्वारा अब तक 42 विकास कार्यों पर 1.37 करोड़ की रकम खर्च की गई है तो वहीं लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा क्षेत्र के विकास पर 1.37 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह द्वारा सांसद निधि के तहत सौ फीसद धनराशि विकास कार्यों में खर्च की गई है. कुल 5 साल के कार्यकाल के दौरान सांसद को 25 करोड़ की धनराशि अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिली थी. जिसमें से 6.30 करोड़ उन्होंने हापुड़ क्षेत्र के विकास में खर्च किए हैं तो वहीं 18.70 करोड़ उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद में खर्च किए हैं.