नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में भाजपा सभासद का पति अपने घर में डर के साए में रहने को मजबूर है. दरअसल कल (मंगलवार) को दबंगों ने सभासद के पति को उनके घर के बाहर ही गोली मार दी थी. जिसके बाद से वह काफी डरा हुआ है. पूरी घटना को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
मामला गाजियाबाद स्थित लोनी बॉर्डर इलाके का है. जहां राम नितिन शर्मा नाम के युवक को गोली मार दी थी. जिसके बाद नितिन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन दबंगों का खौफ अभी भी उनके घर और आसपास लगातार बना हुआ है. जिससे वह अपने ही घर में डर के साए में जी रहे हैं.
भाजपा सभासद है पीड़ित की पत्नी
बता दें कि राम नितिन की पत्नी भारती शर्मा भाजपा की सभासद हैं और अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पूछताछ में राम नितिन ने बताया कि गोली मारने का कारण बेहद चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि वह 2 दिन पहले रात को एक शादी समारोह में गए थे, जहां पर एक दबंग शादी समारोह के पास ही थूक रहा था. जिस पर उन्होंने व्यक्ति को मना किया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत वह गंदगी ना फैलाएं.
दबंग ने शुरु की मारपीट
इसी बात पर दबंग काफी गुस्सा हो गया और उसने मारपीट शुरू कर दी. मौके पर भीड़ इक्ठ्ठा हो जाने पर वह मौके से भाग निकला. आरोप है कि कल दोपहर को दबंग फिर वापस आया और उसने तमंचे से राम नितिन पर फायर कर दिया और गोली उनके पैर को छूती हुई निकल गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तलाश का दावा करती पुलिस
मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ उसका एक साथी भी था. जिसकी तलाश का दावा पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.