आपको बता दें कि ग्राउंड फ्लोर पर नामी जनरल स्टोर चलाया जा रहा था और बाकी के फ्लोर पर परचून और अन्य सामान रखने के लिए स्टोर रूम बनाए गए थे. आग इतनी भीषण थी की सारा सामान जलकर राख हो गया है.
आग कविनगर के सी ब्लॉक मार्केट की 3 मंजिला इमारत में लगी थी. बिल्डिंग में बड़ा जनरल स्टोर था जिस में रोजर्मरा का सामान मिलता था जो कि जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है. दमकल की गाडियो ने आग पर काबू पा लिया है. अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जिला प्रशासन ने एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें उसने सभी होटल मालिकों और इस तरह के दुकानदारों से बात की थी कि क्या उनके यहां आग से निपटने के इंतजाम है ये नहीं. लगातार पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.