दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को जमकर बारिश हुई, साथ ही ओले भी पड़े. गाजियाबाद में हुई बारिश और ओले ने अन्नदाता की आंखों को नम कर दिया है. जी हां 7 फरवरी को गाजियाबाद में हुई भयंकर बारिश के साथ-साथ ओले पड़ने से किसानों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारिश से किसानों की काफी फसल खराब हो गई. यह वह फसल थी जो पककर तैयार हो चुकी थी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
75 फीसदी फसल बर्बाद
किसानों का कहना है कि इस बारिश और ओले से उनकी 75 फीसदी फसलें बर्बाद हो गई. इससे किसान फिर से कर्ज के घेरे में आने के लिए मजबूर हो जाएंगे. जब हमने गाजियाबाद में कुछ इलाकों में जाकर किसानों से बात की तो वह काफी मायूस दिखाई दिए. कुछ किसान सर पकड़ कर बैठे हुए दिखाई दिए. सरसों की फसल बारिश होने के कारण बैठ गई तो वहीं गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई. कुदरत का कहर इन किसानों पर टूट पड़ा. अब बच्चों की रोजी-रोटी और पढ़ाई की चिंता भी सता रही है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)