नई दिल्ली/ गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर भला समय व्यतीत करना किसे से अच्छा नहीं लगता. लेकिन कुछ ऐसे भी शातिर लोग हैं जो सोशल मीडिया के माध्यम से ही दूर देशों में बैठ कर फिरौती की रकम भी वसूल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सामने आया है जहां पाकिस्तान से स्काइप कॉल के माध्यम से फिरौती की रकम मांगी जा रही थी.
बता दें कि 10 फरवरी को गाजियाबाद से एक बच्चे का अपहरण हुआ था और अगले दिन से ही फिरौती के लिए फोन आने लगे. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इनमें से एक कॉल पाकिस्तान से आ रही थी. पाकिस्तान से कॉल आने के बाद परिजन भी सकते में आ गए थे. हालांकि फिरौती की रकम चुकाने के बाद बच्चे सकुशल अपने घर वापस आ गया है. लेकिन पाकिस्तान से स्काइप के माध्यम से फिरौती वसूलने के लिए कॉल आना कहीं ना कहीं देश की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है.
गाजियाबाद में ये पहला मामला
इस संबंध में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि गाजियाबाद में ये पहला मामला है जब किसी दूसरे देश से फिरौती की रकम वसूलने के लिए कॉल की गई है. उन्होंने बताया कि मुंबई और दिल्ली में ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. दूसरे देश में बैठे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी घटनाक्रम पर नजर बनाए रखते हैं और पीड़ित परिवार को स्काइप कॉल कर फिरौती की रकम वसूलते हैं.
बता दें कि इससे पहले भी साहिबाबाद इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जब अपहरण किसी और गैंग ने किया था और फिरौती किसी और गैंग ने वसूली थी. इस घटना में बच्चे की लाश 1 साल बाद छत से ही बरामद की गई थी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)