नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2 मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. आशंका है कि सिलेंडर फटने की वजह से हादसा हुआ, लेकिन लोग सिलेंडर फटने की बात से इंकार कर रहे हैं. हालांकि अन्य कारणों पर भी पुलिस और स्थानीय प्रशासन जांच पड़ताल कर रहे हैं.
गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में लाल क्वार्टर कॉलोनी है. जहां पर 2 मंजिला मकान सुबह के समय भरभरा कर गिर गया. लोगों ने तेज आवाज सुनी. ऐसा लगा जैसे कोई जोरदार धमाका हुआ है.
घायल अस्पताल में भर्ती
सभी घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि ऊपर वाले हिस्से में माता पिता और 2 बच्चे रह रहे थे और निचले हिस्से में एक महिला मौजूद थी. सभी पांचों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. शुरू में कहा जा रहा था कि यह सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हुआ है, लेकिन अभी तक सिलेंडर के फटने के सबूत नहीं मिल पाए हैं. इसलिए मामले की अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.
घायल कुछ हद तक झुलस भी गए हैं जिसमें आशंका ये है कि घर में शॉर्ट सर्किट भी हुआ होगा. जिसकी वजह से आग लगी. एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
पुलिस कर रही है जांच
लोगों ने भी इनकार किया है कि सिलेंडर फटा है, लेकिन सभी आशंकाओं पर पुलिस काम कर रही है, लेकिन हादसे के बाद पूरा इलाका एकत्रित हो गया है और आरोप लगा रहा है कि यह मकान सरकारी डिपार्टमेंट ने बना कर दिए थे. जिनकी हालत जर्जर है. लोगों का आरोप है कि अगर वक्त रहते इन पर सही कार्यवाही नहीं की गई तो आगे भी ऐसे हादसे हो सकते हैं.