ETV Bharat / state

सोसाइटी की लिफ्ट में युवकों ने बच्ची को चाकू दिखाकर डराया, घटना सीसीटीवी में कैद - लिफ्ट में युवकों ने बच्ची को चाकू दिखाकर डराया

गाजियाबाद स्थित महागुनपुरम सोसाइटी में रविवार को लिफ्ट में जा रही बच्ची को दो युवकों ने चाकू दिखा दिया. इस घटना के बाद से बच्ची दहशत में आ गई है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

ncr news
एनसीआर अपराध समाचार
author img

By

Published : May 9, 2023, 8:39 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 12 साल की बच्ची को लिफ्ट में दो युवकों द्वारा चाकू दिखाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. मामले से जुड़ा हुआ सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें डरी हुई बच्ची को साफ देखा जा सकता है. वहीं आरोपी जिस खौफनाक तरीके से चाकू दिखा रहा है वह बेहद डरा देने वाला है. मासूम बच्ची पर भी आरोपी को दया नहीं आई.

मामला गाजियाबाद के महागुनपुरम की सोसाइटी का बताया जा रहा है. जहां से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना 7 जून की बताई जा रही है. लिफ्ट में एक युवक आता है. वहां पर बच्ची भी मौजूद होती है. युवक उस बच्ची को चाकू दिखाता है जिसके बाद वह डर जाती है. युवक वहीं खड़ा रहता है और गंतव्य आने पर लिफ्ट से उतर जाता है. बाद में बच्ची डरी हुई हालत में बाहर निकलती है और फिर वापस डर की वजह से लिफ्ट में ही आ जाती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अभी तक पुलिस ने इस मामले में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के पीछे का कारण साफ नहीं है. जानकारी यह भी है कि जब बच्ची के पिता ने इस बात का विरोध जाहिर किया तो आरोपी ने खुद को मिनिस्ट्री में होने का दावा किया और परिवार को डराने की कोशिश की. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि 12 साल की मासूम बच्ची के साथ इस तरह की हरकत क्यों की गई. बच्ची अभी भी काफी डरी हुई बताई जा रही है. वहीं, मुख्य आरोपी बीटेक का छात्र बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Manipur violence: जानमाल का नुकसान होने से SC चिंतित, पुनर्वास के लिए कदम उठाने के दिए निर्देश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 12 साल की बच्ची को लिफ्ट में दो युवकों द्वारा चाकू दिखाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. मामले से जुड़ा हुआ सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें डरी हुई बच्ची को साफ देखा जा सकता है. वहीं आरोपी जिस खौफनाक तरीके से चाकू दिखा रहा है वह बेहद डरा देने वाला है. मासूम बच्ची पर भी आरोपी को दया नहीं आई.

मामला गाजियाबाद के महागुनपुरम की सोसाइटी का बताया जा रहा है. जहां से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना 7 जून की बताई जा रही है. लिफ्ट में एक युवक आता है. वहां पर बच्ची भी मौजूद होती है. युवक उस बच्ची को चाकू दिखाता है जिसके बाद वह डर जाती है. युवक वहीं खड़ा रहता है और गंतव्य आने पर लिफ्ट से उतर जाता है. बाद में बच्ची डरी हुई हालत में बाहर निकलती है और फिर वापस डर की वजह से लिफ्ट में ही आ जाती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अभी तक पुलिस ने इस मामले में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के पीछे का कारण साफ नहीं है. जानकारी यह भी है कि जब बच्ची के पिता ने इस बात का विरोध जाहिर किया तो आरोपी ने खुद को मिनिस्ट्री में होने का दावा किया और परिवार को डराने की कोशिश की. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि 12 साल की मासूम बच्ची के साथ इस तरह की हरकत क्यों की गई. बच्ची अभी भी काफी डरी हुई बताई जा रही है. वहीं, मुख्य आरोपी बीटेक का छात्र बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Manipur violence: जानमाल का नुकसान होने से SC चिंतित, पुनर्वास के लिए कदम उठाने के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.