नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद में हथियारों के प्रदर्शन का खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है. आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति अलग-अलग हथियारों से गोलियां चला रहा है.
अवैध हो सकता है हथियार: वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति बड़ी वाली बंदूक से गोली चला रहा है. अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल करके गोली चला रहा है. गोली की आवाज भी वीडियो में आ रही है. ऐसा लगता है कि फायरिंग करके जश्न मनाया जा रहा है. पुलिस ने रविवार को मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो पुराना लग रहा है, लेकिन जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
वीडियो बनाने के लिए चलाया हथियार?: सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि यह अवैध हथियारों से की गई फायरिंग है. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए इस तरह से गोलियां चलाई गई है. बहरहाल, हर्ष फायरिंग को लेकर पहले भी कई सख्त कानून है. ऐसे मामलों से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य सरकारों को सख्त दिशा निर्देश दिया है. फिर भी लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. लोग अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं. ऐसे में अब देखना यह होगा कि मामले में कब तक आरोपी की गिरफ्तारी की जाती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Maut: प्रेम नगर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी रवि कुमार का कहना है कि अलग-अलग टीमें लगातार आरोपी की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से यह पता लगाया जाएगा कि इस तरह से हथियारों का इस्तेमाल करने के पीछे का मकसद क्या था?. क्या आरोपी किसी तरह की हथियार चलाने की ट्रेनिंग तो नहीं ले रहा है?.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: अपराधियों में खाकी वर्दी का नहीं खौफ, बाजार में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट