ETV Bharat / state

गाजियाबाद में युवक ने फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, देखें वीडियो - boy jumped from factory in Ghaziabad

गाजियाबाद में एक युवक ने एक फैक्ट्री की छत से छलांग लगा दी. इसके बाद लोगों ने लोगों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. (youth jumped from third floor of factory In Ghaziabad)

गाजियाबाद में युवक ने फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
गाजियाबाद में युवक ने फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:00 PM IST

गाजियाबाद में युवक ने फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री की छत से एक युवक कूद गया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में एडमिट करवाया गया. जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, मगर तब तक युवक के परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए थे.

मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र का है. एक फैक्ट्री में एक युवक दाखिल हो गया. उसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुका और फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से छत पर पहुंच गया. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक छत के किनारे जाकर खड़ा होता है और वहां से छलांग लगा देता है. जैसे ही युवक छत से छलांग लगाता है वैसे ही तेज आवाज आती है. युवक को बचाने के लिए लोग वहां पहुंचते हैं और उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस दौरान युवक खुद ही खड़ा हो जाता है. उसकी नाक और मुंह से खून निकलना शुरू हो जाता है. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया जाता है.

अपने ही रिश्तेदार के यहां की चोरी

बताया जा रहा है कि युवक हरदोई का रहने वाला है, जिसका नाम त्रिलोकी है. वह दिल्ली में अपने एक रिश्तेदार के यहां पर आया था, जहां पर उसने रिश्तेदार का मोबाइल और पर्स चोरी कर लिया था. इसके बाद वह वहां से भागकर लोनी में अपने दूसरे रिश्तेदार के घर आ गया. लेकिन उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा, क्योंकि जिस घर से उसने चोरी की थी वह रिश्तेदार भी लोनी पहुंच गया था.

बताया जा रहा है कि युवक के परिवार वाले भी आ गए थे. युवक डर की वजह से भागा और पास की फैक्ट्री में तीसरी मंजिल की छत पर पहुंचकर छलांग लगा दी. हालांकि यह किसी ने नहीं सोचा था कि युवक इस तरह की हरकत भी कर देगा.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर वकील से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. सबसे पहले युवक की स्थिति का पता लगाया जाएगा कि उसकी हालत कैसी है. उसके बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे, लेकिन फैक्ट्री में हड़कंप मचा है. किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि फैक्ट्री में कैसे प्राइवेट सुरक्षा के बावजूद फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर युवक पहुंच गया और वहां से छलांग लगा दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद में युवक ने फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री की छत से एक युवक कूद गया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में एडमिट करवाया गया. जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, मगर तब तक युवक के परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए थे.

मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र का है. एक फैक्ट्री में एक युवक दाखिल हो गया. उसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुका और फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से छत पर पहुंच गया. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक छत के किनारे जाकर खड़ा होता है और वहां से छलांग लगा देता है. जैसे ही युवक छत से छलांग लगाता है वैसे ही तेज आवाज आती है. युवक को बचाने के लिए लोग वहां पहुंचते हैं और उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस दौरान युवक खुद ही खड़ा हो जाता है. उसकी नाक और मुंह से खून निकलना शुरू हो जाता है. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया जाता है.

अपने ही रिश्तेदार के यहां की चोरी

बताया जा रहा है कि युवक हरदोई का रहने वाला है, जिसका नाम त्रिलोकी है. वह दिल्ली में अपने एक रिश्तेदार के यहां पर आया था, जहां पर उसने रिश्तेदार का मोबाइल और पर्स चोरी कर लिया था. इसके बाद वह वहां से भागकर लोनी में अपने दूसरे रिश्तेदार के घर आ गया. लेकिन उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा, क्योंकि जिस घर से उसने चोरी की थी वह रिश्तेदार भी लोनी पहुंच गया था.

बताया जा रहा है कि युवक के परिवार वाले भी आ गए थे. युवक डर की वजह से भागा और पास की फैक्ट्री में तीसरी मंजिल की छत पर पहुंचकर छलांग लगा दी. हालांकि यह किसी ने नहीं सोचा था कि युवक इस तरह की हरकत भी कर देगा.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर वकील से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. सबसे पहले युवक की स्थिति का पता लगाया जाएगा कि उसकी हालत कैसी है. उसके बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे, लेकिन फैक्ट्री में हड़कंप मचा है. किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि फैक्ट्री में कैसे प्राइवेट सुरक्षा के बावजूद फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर युवक पहुंच गया और वहां से छलांग लगा दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.