ETV Bharat / state

नोएडाः दो सांड़ों की लड़ाई में युवक आया चपेट में, गले में सींग घुसने से मौत - दो सांड़ों की लड़ाई में एक युवक की जान चली गई

नोएडा के थाना फेज दो क्षेत्र के एनएसइजेड मेट्रो स्टेशन के पास दो सांड़ों की लड़ाई में एक युवक की जान चली गई. युवक काम के बाद बाइक से घर लौट रहा था, इसी दौरान सांड़ों ने उसे टक्कर मार दी. एक सांड़ की सींग उसके गले में घुस गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

17606955
17606955
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु जानलेवा साबित हो रहे हैं. आवारा पशुओं की लड़ाई का परिणाम नोएडा के थाना फेज दो क्षेत्र के एनएसइजेड मेट्रो स्टेशन के पास देखने को मिला, जहां दो सांड़ों की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, सांड़ों की लड़ाई में घायल युवक के गर्दन और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. मौत की जानकारी होते ही परिजन गोरखपुर से नोएडा के लिए रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक, जिस समय हादसा हुआ उस समय बाइक सवार युवक नौकरी करने के बाद घर लौट रहा था. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गोरखपुर के गोला बाजार के अभिषेक कुमार होजरी कॉम्पलेक्स स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे. वह कंपनी से अपनी बाइक पर सवार होकर याकूबपुर के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हुआ.

ये भी पढे़ंः नोएडा: ट्रेजरी ऑफिसर बन कर रिटायर्ड पीएसी कर्मी से 31 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

थाना फेज टू के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एनएसइजेड मेट्रो स्टेशन के पास दो सांड़ों की आपस में लड़ाई हो रही थी. अभिषेक ने सांडों को बचाकर बाइक निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान सांडों ने अभिषेक की बाइक को टक्कर मार दी. एक सांड का सींग अभिषेक के गर्दन में घुस गया. वहीं, उसकी चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: इंस्टाग्राम के लिए Reel बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु जानलेवा साबित हो रहे हैं. आवारा पशुओं की लड़ाई का परिणाम नोएडा के थाना फेज दो क्षेत्र के एनएसइजेड मेट्रो स्टेशन के पास देखने को मिला, जहां दो सांड़ों की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, सांड़ों की लड़ाई में घायल युवक के गर्दन और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. मौत की जानकारी होते ही परिजन गोरखपुर से नोएडा के लिए रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक, जिस समय हादसा हुआ उस समय बाइक सवार युवक नौकरी करने के बाद घर लौट रहा था. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गोरखपुर के गोला बाजार के अभिषेक कुमार होजरी कॉम्पलेक्स स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे. वह कंपनी से अपनी बाइक पर सवार होकर याकूबपुर के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हुआ.

ये भी पढे़ंः नोएडा: ट्रेजरी ऑफिसर बन कर रिटायर्ड पीएसी कर्मी से 31 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

थाना फेज टू के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एनएसइजेड मेट्रो स्टेशन के पास दो सांड़ों की आपस में लड़ाई हो रही थी. अभिषेक ने सांडों को बचाकर बाइक निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान सांडों ने अभिषेक की बाइक को टक्कर मार दी. एक सांड का सींग अभिषेक के गर्दन में घुस गया. वहीं, उसकी चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: इंस्टाग्राम के लिए Reel बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.