नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में परिवार के साथ गणेश विसर्जन में गए 18 वर्षीय युवक की पानी में डूब कर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर मौके पर पहुंची बोट क्लब की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई है. वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी गली नंबर 10 का रहने वाला था. उसकी चार बहनें हैं और वह घर का इकलौता बेटा था.
दरअसल, गुरुवार सूरज अपने परिवार के सदस्यों के साथ न्यू उस्मानपुर यमुना खादर में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए गया था. इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बोट क्लब की टीम को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने सूरज को निकाला, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उधर, सूरज के परिवार का दावा है कि अस्पताल पहुंचने के समय सूरज की सांसें चल रही थी और डॉक्टरों ने उसका सही समय पर इलाज नहीं किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे के बाद सूरज के परिवार में मातम छाया हुआ है. सूरज के माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के पास यमुना नदी में डूबा किशोर, रेस्क्यू के बाद भी नहीं चला पता
यह भी पढ़ें-Dog Terror In Delhi: दिल्ली का गुरु गोविंद सिंह अस्पताल बना आवारा कुत्तों का डेरा