नई दिल्ली: राजधानी के शाहदरा जिला की साइबर पुलिस की टीम में नाबालिग लड़की का फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर उस पर लड़की का अश्लील तस्वीर और मोबाइल नंबर शेयर करने वाले आरोपी को यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 17 साल की शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि किसी ने उसके नाम का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई और उसके मोबाइल नंबर के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड कर दी है.
नाबालिग की शिकायत पर साइबर पुलिस टीम ने आईपीसी की धारा 354 सी/354 डी/506/469 और पॉक्सो एक्ट 12 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में जांच के लिए एसीपी महेंद्र सिंह और एसएचओ विकास कुमार की देखरेख में एसआई श्वेता शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल अजीत, कॉन्स्टेबल राम रतन और मनीष की एक टीम का गठन किया गया.
टीम ने कथित इंस्टाग्राम प्रोफाइल के आईपी एड्रेस इकट्ठा किया और आईपीडीआर (इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड) का विस्तृत विश्लेषण किया, जिसके माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई थी. इसके बाद कथित फोन नंबर का विवरण एकत्र किया गया, जिसके बाद आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई. रविवार को तकनीकी जानकारी और गुप्त सूचना की सहायता से आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन (जिसका इस्तेमाल उक्त फर्जी आईडी बनाने के लिए किया गया था) बरामद किया है. आरोपी एक ठेकेदार के पास मजदूर के रूप में काम करता है.
यह भी पढ़ें-Son Beaten by Father: शराब की लत से तंग आकर पिता ने बेटे को पीटा, चार गिरफ्तार