नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बीड़ी देने से इनकार करने पर एक युवक की चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी गई. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामले में चार नाबालिक को हिरासत में लिया है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी डॉ. अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि मंगलवार देर शाम गाजीपुर में रहने वाले 18 साल के अरुण को उसके भाई करण द्वारा घायल अवस्था में एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची, पूछताछ करने पर पीड़ित के भाई ने बताया कि उसका भाई गुजरात में एक नमकीन फैक्ट्री में काम करता है, पांच दिन पहले ही दिल्ली आया था.
मंगलवार को उसने मोबाइल फोन मुल्ला कॉलोनी में चार्जिंग के लिए दिया था. शाम करीब पौने छह बजे वह अपने भाई अरुण, मस्तराम और रितिक के साथ फोन लेने जा रहे थे. जैसे ही वे छोटी मस्जिद मुल्ला कॉलोनी के पास पहुंचे, सामने से चार लड़के आए और अरुण से बीड़ी की मांग करने लगे. मना करने पर सभी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसके बाद तीन लड़कों ने अरुण को पकड़ लिया और एक लड़के ने चाकू निकाल कर एक के बाद एक कई बार हमला किया.
पुलिस ने शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. बाद में इलाज के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया. इसके बाद आईपीसी की धारा 302 जोड़ी गई. जांच के दौरान गाजीपुर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक किशोर लड़के का पता लगाया और उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपने तीन साथियों का खुलासा किया. टीम ने उसके तीनों साथियो को भी दबोच लिया है.
ये भी पढ़ें: