ETV Bharat / state

दिल्ली में पिलर के गड्ढे में गिरा युवक, शरीर में घुसा सरिया, हालत गंभीर - पिलर के गड्ढे में गिरा युवक

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे निर्माण के लिए किए गए पिलर के गड्डे में एक युवक गिर गया. जिससे सरिया युवक के शरीर में घुस गया. युवक का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. young man fell into the pit of pillar

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 9:40 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे निर्माण के लिए किए गए पिलर के गड्डे में एक युवक गिर गया, जिसमें सरिया लगा हुआ था. जिससे सरिया युवक के शरीर में घुस गया. युवक का चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और कैट्स एंबुलेंस की टीम को बुलाया गया.

कैट्स एंबुलेंस के ड्राइवर ने कटर मशीन से सरिया कटकर युवक को बाहर निकाल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर युवक के शरीर से सरिया निकालने का प्रयास कर रहे हैं. कैट्स एंबुलेंस के ड्राइवर विकास ने बताया कि सोमवार देर शाम युवक के गड्ढे में गिरने की सूचना मिली, जिसमें बताया कि युवक के शरीर में सरिया घुस गया है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. कटर का इंतजाम किया गया और सरिया कटकर युवक को बाहर निकल गया.

ये भी पढ़ें : थाना शास्त्री पार्क इलाके में हाइड्रा क्रेन चालक ने ठेले वाले को कुचला, मौके पर ही मौत

उन्होंने बताया कि युवक को एलएनजीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घायल युवक की पहचान सईद के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. इसके लिए निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बढ़ती जा रही है. सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. पिलर निर्माण के लिए गड्ढा काफी दिन पहले बनाया गया था, लेकिन उसे घेरा नहीं गया और न ही कोई सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई, कंपनी के लापरवाही से जान जोखिम में हैं.

ये भी पढ़ें : TWO DIED IN BLAST: गंधक पोटाश की पैकिंग करते समय हुआ धमाका, दो युवकों की मौत

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे निर्माण के लिए किए गए पिलर के गड्डे में एक युवक गिर गया, जिसमें सरिया लगा हुआ था. जिससे सरिया युवक के शरीर में घुस गया. युवक का चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और कैट्स एंबुलेंस की टीम को बुलाया गया.

कैट्स एंबुलेंस के ड्राइवर ने कटर मशीन से सरिया कटकर युवक को बाहर निकाल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर युवक के शरीर से सरिया निकालने का प्रयास कर रहे हैं. कैट्स एंबुलेंस के ड्राइवर विकास ने बताया कि सोमवार देर शाम युवक के गड्ढे में गिरने की सूचना मिली, जिसमें बताया कि युवक के शरीर में सरिया घुस गया है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. कटर का इंतजाम किया गया और सरिया कटकर युवक को बाहर निकल गया.

ये भी पढ़ें : थाना शास्त्री पार्क इलाके में हाइड्रा क्रेन चालक ने ठेले वाले को कुचला, मौके पर ही मौत

उन्होंने बताया कि युवक को एलएनजीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घायल युवक की पहचान सईद के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. इसके लिए निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बढ़ती जा रही है. सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. पिलर निर्माण के लिए गड्ढा काफी दिन पहले बनाया गया था, लेकिन उसे घेरा नहीं गया और न ही कोई सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई, कंपनी के लापरवाही से जान जोखिम में हैं.

ये भी पढ़ें : TWO DIED IN BLAST: गंधक पोटाश की पैकिंग करते समय हुआ धमाका, दो युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.