ETV Bharat / state

ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के दौरान गर्म तेल से घायल हुए युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम - dead body of a young man

दादरी कस्बे में 27 फरवरी को एक ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया. वहां से गुजर रहे चार लोग ट्रांसफार्मर से निकलने वाले गर्म तेल की चपेट में आकर झुलस गए. उनमें से एक घायल मरीज रंजीत नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. रेलवे रोड पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के कारण वहां पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया और उन्हें समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 11:01 PM IST

ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के दौरान गर्म तेल से घायल हुए युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी कस्बे में बीते शुक्रवार को एक ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया. उसी दौरान वहां से गुजर रहे चार लोग उसके गर्म तेल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इन लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए दादरी के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से इन सभी को नोएडा के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

शुक्रवार को दादरी के रेलवे रोड पर युवक के शव को रखकर लोगों ने जाम लगा दिया. सैकड़ों की संख्या में लोग रोड पर इकट्ठे हो गए और शव को रखकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर लोगों ने नारेबाजी की और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग करने लगे. ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मिया खान के साथ ही मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया और उन्हें समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया.

ये भी पढ़ेंः महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट पर तीन माह में फैसला लें जम्मू एंड कश्मीर पासपोर्ट कार्यालयः दिल्ली हाईकोर्ट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 27 फरवरी को दादरी कस्बे में रेलवे रोड पर दौलत राम कॉलोनी में बर्फ फैक्ट्री के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया और उससे निकलने वाले गर्म तेल की चपेट में 4 लोग आकर घायल हो गए. घायलों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इलाज के दौरान शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई.

परिजनों के साथ ही लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जैसे तैसे करके परिवार को समझाया और जल्द ही मुआवजे का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिवार के लोग शांत हो गए और शव को सड़क से हटाकर श्मशान ले गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने ट्रैफिक जाम को खुलवाया.

ये भी पढ़ेंः आई लव मनीष सिसोदिया अभियान पर एनसीपीसीआर हुआ सख्त, दिल्ली के मुख्य सचिव से मांगा जवाब

ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के दौरान गर्म तेल से घायल हुए युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी कस्बे में बीते शुक्रवार को एक ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया. उसी दौरान वहां से गुजर रहे चार लोग उसके गर्म तेल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इन लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए दादरी के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से इन सभी को नोएडा के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

शुक्रवार को दादरी के रेलवे रोड पर युवक के शव को रखकर लोगों ने जाम लगा दिया. सैकड़ों की संख्या में लोग रोड पर इकट्ठे हो गए और शव को रखकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर लोगों ने नारेबाजी की और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग करने लगे. ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मिया खान के साथ ही मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया और उन्हें समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया.

ये भी पढ़ेंः महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट पर तीन माह में फैसला लें जम्मू एंड कश्मीर पासपोर्ट कार्यालयः दिल्ली हाईकोर्ट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 27 फरवरी को दादरी कस्बे में रेलवे रोड पर दौलत राम कॉलोनी में बर्फ फैक्ट्री के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया और उससे निकलने वाले गर्म तेल की चपेट में 4 लोग आकर घायल हो गए. घायलों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इलाज के दौरान शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई.

परिजनों के साथ ही लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जैसे तैसे करके परिवार को समझाया और जल्द ही मुआवजे का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिवार के लोग शांत हो गए और शव को सड़क से हटाकर श्मशान ले गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने ट्रैफिक जाम को खुलवाया.

ये भी पढ़ेंः आई लव मनीष सिसोदिया अभियान पर एनसीपीसीआर हुआ सख्त, दिल्ली के मुख्य सचिव से मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.