नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. लोग अपने अपने तरीके से इस राष्ट्रीय पर्व को मना रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्वैग की महिलाओं ने साइकिल तिरंगा यात्रा निकालकर गणतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान 26 किलोमीटर तक इन्होंने साइकिल यात्रा निकाली और जमकर भारत माता का उद्घोष किया.
स्वैग टीम (SWAG) की भावना गौर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वैग समूह की महिलाओं ने गौर चार मूर्ति चौक से सूरजपुर पक्षी विहार नोएडा तक 26 किलोमीटर तिरंगा साइकिल यात्रा निकली. यह देश के लिए अपना प्यार व्यक्त करने और भारतीय नायकों को सलाम करने का अनूठा तरीका है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े पांच बजे हुई, लेकिन यह रैली सिर्फ स्वास्थ्य जागरुकता के बारे में नहीं थी बल्कि जन जागरुकता और देशभक्ति से भरी हुई थी.
26 किलोमीटर की इस यात्रा में महिलाओं ने जोर शोर से भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद आदि देशभक्ति युक्त नारे लगाए. सभी ने अपनी-अपनी साइकिल में भारत की शान तिरंगा लगाकर देश के सच्चे नागरिक का फर्ज निभाते हुए तिरंगा साइकिल की यात्रा निकाली. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी विभिन्न-विभिन्न सोसायटी की महिलाएं अपना कीमती समय निकालकर इस तिरंगा यात्रा का हिस्सा बनी. गौरतलब है कि इस समूह द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए भी कई तरह के इनके द्वारा कार्यक्रम किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः LG Calling to CM Kejriwal: नहीं होगी वीके सक्सेना के साथ केजरीवाल की बैठक!, जानें कारण