नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: गाजियाबाद में एक महिला को बीच सड़क पर जमकर पीटा गया. उस पर लाठी-डंडे चलाए गए. यही नहीं बाल पकड़कर खींचा गया और जमीन पर गिरा दिया गया. मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके का है. इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि झगड़ा मामूली विवाद को लेकर हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच की बात कर रही है.
पिटाई के बाद महिला बेहोश: मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा का है, जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद के बाद एक महिला को जमकर पीटा गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला से पहले उसके पास खड़ी महिला बातचीत कर रही है फिर अचानक उस पर थप्पड़ चला देती है. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है, तभी दूसरी महिला आती है और उस पर डंडे से हमला करती है, जिसके बाद महिला जमीन पर गिर जाती है. इस बीच महिला के बाल भी खींचे जाते हैं. महिला काफी देर तक जमीन पर बेहोश पड़ी रहती है. फिलहाल इस घटना के पीछे की मुख्य कारण क्या है ये जांच का विषय है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मामले में जांच की जा रही है.
इंसानियत हुई शर्मसार: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नरेट ने ट्विटर पर जो कहा है. उसमें लिखा है कि वीडियो का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह मामले में आवश्यक कार्रवाई करें. हालांकि देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है. ग़ाज़ियाबाद में बीच रोड पर इस तरह से मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सुर्खियां बन चुके हैं. आमतौर पर मामूली विवाद में लोग एक दूसरे से मारपीट करते हैं और गुस्से में इंसानियत को भूल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Man committed suicide: कमला मार्केट थाने में व्यक्ति ने की खुदकुशी, हेड कॉन्स्टेबल निलंबित