ETV Bharat / state

पटपड़गंजः रिश्वत नहीं देने पर रेहड़ी लगाने वाली महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया पिटाई का आरोप - रिश्वत न देने पर पुलिस ने की महिला की पिटाई

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में रेहड़ी लगानेवाली एक महिला ने एक पुलिसकर्मी पर रिश्वत न देने के एवज में पिटाई करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत डीसीपी कार्यालय में की है. उसका कहना है कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/19-January-2023/dl-etd-01-rehdi-dl10001_19012023222532_1901f_1674147332_446.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/19-January-2023/dl-etd-01-rehdi-dl10001_19012023222532_1901f_1674147332_446.jpg
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:43 PM IST

पटपड़गंज में रेहड़ी लगानेवाली महिला की पिटाई

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में खाने की रेहड़ी लगाकर बीमार पति और परिवार का पालन पोषण कर रही महिला ने थाने में तैनात एसआई पर रिश्वत नहीं देने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि एएसआई महीने की रिश्वत बढ़ाने की मांग कर रहा था. इनकार करने पर उसने पिटाई कर दी. महिला ने इस मामले में पूर्वी जिला डीसीपी कार्यालय को अपनी शिकायत दी है.

महिला का कहना है कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी. आरोप है कि वह इलाके में 15 साल से भी ज्यादा समय से पराठे की रेहड़ी लगती है. पटपड़गंज थाने का एक एसआई ने रेहड़ी लगाने की एवज में उससे 10 हजार रुपए मांगे, जब उसने इतना पैसा देने पर असमर्थता जताई तो वह उन्हें तंग करने लगा. उसकी दुकान बंद करवाने आ जाता था. रुपए देने से इनकार करने और दुकान बंद करवाने का विरोध करने पर एसआई विजय पर डंडे से पिटाई करने का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया JE, गिरफ्तारी का लाइव वीडियो

पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने पुलिस सहायता कक्ष पर कॉल करने के साथ ही डीसीपी को लिखित शिकायत भी दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हताश महिला ने धमकी दी है कि अगर एसआई पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी. महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी एएसआई के खिलाफ पहले भी तमाम वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- कांग्रेस और उद्योगपति कर रहे साजिश

पटपड़गंज में रेहड़ी लगानेवाली महिला की पिटाई

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में खाने की रेहड़ी लगाकर बीमार पति और परिवार का पालन पोषण कर रही महिला ने थाने में तैनात एसआई पर रिश्वत नहीं देने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि एएसआई महीने की रिश्वत बढ़ाने की मांग कर रहा था. इनकार करने पर उसने पिटाई कर दी. महिला ने इस मामले में पूर्वी जिला डीसीपी कार्यालय को अपनी शिकायत दी है.

महिला का कहना है कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी. आरोप है कि वह इलाके में 15 साल से भी ज्यादा समय से पराठे की रेहड़ी लगती है. पटपड़गंज थाने का एक एसआई ने रेहड़ी लगाने की एवज में उससे 10 हजार रुपए मांगे, जब उसने इतना पैसा देने पर असमर्थता जताई तो वह उन्हें तंग करने लगा. उसकी दुकान बंद करवाने आ जाता था. रुपए देने से इनकार करने और दुकान बंद करवाने का विरोध करने पर एसआई विजय पर डंडे से पिटाई करने का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया JE, गिरफ्तारी का लाइव वीडियो

पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने पुलिस सहायता कक्ष पर कॉल करने के साथ ही डीसीपी को लिखित शिकायत भी दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हताश महिला ने धमकी दी है कि अगर एसआई पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी. महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी एएसआई के खिलाफ पहले भी तमाम वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- कांग्रेस और उद्योगपति कर रहे साजिश

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.