नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में खाने की रेहड़ी लगाकर बीमार पति और परिवार का पालन पोषण कर रही महिला ने थाने में तैनात एसआई पर रिश्वत नहीं देने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि एएसआई महीने की रिश्वत बढ़ाने की मांग कर रहा था. इनकार करने पर उसने पिटाई कर दी. महिला ने इस मामले में पूर्वी जिला डीसीपी कार्यालय को अपनी शिकायत दी है.
महिला का कहना है कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी. आरोप है कि वह इलाके में 15 साल से भी ज्यादा समय से पराठे की रेहड़ी लगती है. पटपड़गंज थाने का एक एसआई ने रेहड़ी लगाने की एवज में उससे 10 हजार रुपए मांगे, जब उसने इतना पैसा देने पर असमर्थता जताई तो वह उन्हें तंग करने लगा. उसकी दुकान बंद करवाने आ जाता था. रुपए देने से इनकार करने और दुकान बंद करवाने का विरोध करने पर एसआई विजय पर डंडे से पिटाई करने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया JE, गिरफ्तारी का लाइव वीडियो
पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने पुलिस सहायता कक्ष पर कॉल करने के साथ ही डीसीपी को लिखित शिकायत भी दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हताश महिला ने धमकी दी है कि अगर एसआई पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी. महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी एएसआई के खिलाफ पहले भी तमाम वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंः Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- कांग्रेस और उद्योगपति कर रहे साजिश