नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में महिला के साथ आठ लाख 34 हजार से ज्यादा की साइबर ठगी का होने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाने की टीम ने इस मामले में आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. मूल रूप से गुरुग्राम के हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी की प्राची शर्मा ने पुलिस को बताया कि तीन मई को स्काइप कॉल के जरिए एक व्यक्ति ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर संपर्क किया. आरोपी ने महिला के नाम से भेजे गए पार्सल में ड्रग्स और विदेशी मुद्रा होने की बात कहकर मामले में सहयोग करने के लिए कहा. उसने यह भी कहा कि ऐसा न करने पर प्राची और उसके परिवार के लोगों को जेल भेजने की धमकी दी गई.
आरोपियों ने अपना नाम बाल सिंह राजपूत और स्मिता पटेल बताया और स्काइप कॉल पर ही अपना आइडी कार्ड दिखाते हुए कहा कि वह महिला का बैंक खाता देखने के लिए अधिकृत हैं. आरोपियों ने महिला के खाते में मनी लॉड्रिंग की रकम ट्रांसफर होने की भी बात कही और कुछ रकम भेजने को कहा. इसके बाद ठगों ने महिला के खाते से भेजी गई रकम को महज 30 मिनट के अंदर फिर से उसके खाते में भेजने का प्रलोभन भी दिया और इसे जांच की प्रक्रिया बताया.
फिर ठगी ने स्काइप कॉल के जरिए रकम ट्रांसफर करने के लिए खाता नंबर उपलब्ध कराया, इसके बाद महिला ने ड्रग्स रखने और मनी लांड्रिंग के केस में फंसने से बचने के लिए ठगों द्वारा बताए गए खाते में कई बार में आठ लाख 34 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. पैसे ट्रांसफर होने के बाद ठगों ने महिला से पूरी तरह से संपर्क तोड़ लिया. ठगी की जानकारी होने के बाद महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
चार लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी
इसके अलावा नोएडा के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ितों ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यहां के थाना फेज वन, थाना सेक्टर-20, थाना सेक्टर-39 और थाना फेज टू में मामला दर्ज किया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है.
पहले मामले में नोएडा के थाना फेज वन में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर उससे ठगी की है. वहीं थाना फेज-वन प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि छत्रपाल नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है,कि उसके अनुसार अनीस अहमद, इकरा, महफूज खान तथा कलीम अजहर सेक्टर 15 में एक ट्रैवल कंपनी चला रहे हैं. इन लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे विदेश भेजने का प्रलोभन दिया और विदेश भेजने के नाम पर उससे 80 हजार रुपए लिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज ली गई है.
थाना फेज टू में ठगी
वहीं दूसरे मामले में थाना फेज टू में व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्लॉट देने के नाम पर उसके साथ 8 लाख 75 हजार रुपए की ठगी की गई है. थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि करण सिंह नेगी ने थाने में कोर्ट के आदेश पर अंजना चोपड़ा, संजय चोपड़ा, रोहित पटेल, प्रवीण कुमार और तीन चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने उसे 100 गज का प्लॉट वर्ष 2012 में बेचा था. आरोपियों ने उससे प्लॉट की एवज में 8,75,000 रुपये लिए और उसके नाम से रजिस्ट्री कर दी. बाद में आरोपी उसके प्लॉट को किसी और को बेच दिए. अब आरोपी न तो उसे प्लॉट पर कब्जा दे रहे हैं और न ही उसके पैसे वापस कर रहे हैं.
वहीं थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले एक विकलांग साइबर ठगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पैसे देने के नाम पर ठगी की. प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाले विकलांग व्यक्ति कालीचरण ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 जुलाई को उसके पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है और उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन स्वीकृत हुआ है. आरोपी ने पीड़ित से कहा कि छह हजार रुपये ट्रांसफर करने पर उसके खाते में दो लाख 60 हजार ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इसके बाद आरोपी 8,100 रुपए की मांग की.
थाना सेक्टर-39 में ठगी
इसके अलावा थाना सेक्टर-39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि साइबर ठगों ने लोन की रकम एक बार में चुकाने के नाम पर उससे करीब 2 लाख 73 हजार रुपए की ठगी की. प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 45 के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले कृष्ण कुमार मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने एक कंपनी से लोन लिया था. एक व्यक्ति ने उनको फोन करके कहा कि एक बार में सारा पैसा जमा करने पर उनका लोन बंद हो जाएगा. आरोपी ने अपने जाल में फंसा कर उससे तीन बार में दो लाख 73 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिया, लेकिन उसके बाद पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.
यह भी पढ़ें-Greater Noida Crime: 40 लाख के अवैध गांजे के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
इस बारे में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से जानकारी दी गई कि सभी मामलों में पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल के साथ ही मैनुअल तरीके से भी मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर सभी मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-लूट मामले में आरोपी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आई ये बातें