ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा - महिला की प्रसव के दौरान मौत पर परिजनों का हंगामा

ग्रेटर नोएडा के निजी हॉस्पिटल में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत (Woman dies during delivery in a private hospital in Greater Noida) हो गई. परिजनों ने अस्‍पताल प्रबंधन पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. बाद में पुलिस ने परिजनों और डॉक्टरों के बीच आपसी सहमति से मामले का निपटारा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के निजी हॉस्पिटल में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत (Woman dies during delivery in a private hospital in Greater Noida) हो गई. परिजनों ने अस्‍पताल प्रबंधन पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर थाना बीटा 2 ने पहुंचकर पुलिस ने लोगों को शांत किया. पुलिस के अनुसार बाद में पीड़ित परिजनों और अस्‍पताल प्रबंधन के बीच आपसी सहमति से मामले का निपटारा कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार, दनकौर क्षेत्र के रोशनपुर की रहने वाली मनीषा (22) की शादी मुरादनगर के दुहाई गांव में हुई थी. मनीषा गर्भवती थी और डिलीवरी के लिए उसे ग्रेटर नोएडा स्थित कृष्‍णा अस्‍पताल में बीते दो दिसम्‍बर को भर्ती कराया गया था. पुलिस के अनुसार इलाज के दौरान मनीषा की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे अन्‍य निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि कृष्‍ण अस्‍पताल में उपचार के दौरान लापरवाही बरती गई, जिसके बाद मनीषा की हालत बिगड़ गई. यदि समय रहते सही उपचार किया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. पीड़ित परिजन अस्‍पताल प्रबंधन के सामने अपना विरोध जताने पहुंचे. इस दौरान मौके पर शोर शराबा होने लगा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

महिला की प्रसव के दौरान मौत पर परिजनों का हंगामा

ग्रेटर नोएडा में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजन सुनील ने बताया कि कृष्णा हॉस्पिटल में ही महिला की मौत हो गई थी, उसके बाद ऑक्सीजन लगाकर अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी एंबुलेंस से उसे दूसरा हॉस्पिटल भेज दिया. जहां पर पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों से कोई गलती हुई, जिसके कारण महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और फिर अस्पताल के डॉक्टरों ने अपना बचाव करते हुए उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इसके साथ ही महिला के भाई ने बताया कि महिला को जब एडमिट किया गया था तो अस्पताल द्वारा सामान्य खर्च बताया गया था. लेकिन अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरती गई वही इलाज के नाम पर उनसे लगभग एक लाख रुपये जमा करा दिए गए. उसके बाद भी डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी बहन मनीषा की मौत हो गई, जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कृष्णा हॉस्पिटल में महिला के प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर उनका आपसी समझौता करा दिया, जिसके बाद महिला के परिजन वहां से घर चले गए.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के निजी हॉस्पिटल में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत (Woman dies during delivery in a private hospital in Greater Noida) हो गई. परिजनों ने अस्‍पताल प्रबंधन पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर थाना बीटा 2 ने पहुंचकर पुलिस ने लोगों को शांत किया. पुलिस के अनुसार बाद में पीड़ित परिजनों और अस्‍पताल प्रबंधन के बीच आपसी सहमति से मामले का निपटारा कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार, दनकौर क्षेत्र के रोशनपुर की रहने वाली मनीषा (22) की शादी मुरादनगर के दुहाई गांव में हुई थी. मनीषा गर्भवती थी और डिलीवरी के लिए उसे ग्रेटर नोएडा स्थित कृष्‍णा अस्‍पताल में बीते दो दिसम्‍बर को भर्ती कराया गया था. पुलिस के अनुसार इलाज के दौरान मनीषा की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे अन्‍य निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि कृष्‍ण अस्‍पताल में उपचार के दौरान लापरवाही बरती गई, जिसके बाद मनीषा की हालत बिगड़ गई. यदि समय रहते सही उपचार किया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. पीड़ित परिजन अस्‍पताल प्रबंधन के सामने अपना विरोध जताने पहुंचे. इस दौरान मौके पर शोर शराबा होने लगा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

महिला की प्रसव के दौरान मौत पर परिजनों का हंगामा

ग्रेटर नोएडा में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजन सुनील ने बताया कि कृष्णा हॉस्पिटल में ही महिला की मौत हो गई थी, उसके बाद ऑक्सीजन लगाकर अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी एंबुलेंस से उसे दूसरा हॉस्पिटल भेज दिया. जहां पर पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों से कोई गलती हुई, जिसके कारण महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और फिर अस्पताल के डॉक्टरों ने अपना बचाव करते हुए उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इसके साथ ही महिला के भाई ने बताया कि महिला को जब एडमिट किया गया था तो अस्पताल द्वारा सामान्य खर्च बताया गया था. लेकिन अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरती गई वही इलाज के नाम पर उनसे लगभग एक लाख रुपये जमा करा दिए गए. उसके बाद भी डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी बहन मनीषा की मौत हो गई, जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कृष्णा हॉस्पिटल में महिला के प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर उनका आपसी समझौता करा दिया, जिसके बाद महिला के परिजन वहां से घर चले गए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.