ETV Bharat / state

गाजियाबाद बहुमंजिला इमारत से संदिग्ध हालात में गिरी महिला की मौत, पुलिस को सुसाइड की आशंका - acp nimesh patel

गाजियाबाद में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस कारणों की तलाश कर रही है. महिला बहुमंजिला इमारत से संदिग्ध हालत में नीचे गिर गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 9:11 PM IST

मामले की जानकारी देते एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बहुमंजिला इमारत से 51 वर्षीय महिला संदिग्ध हालात में नीचे गिर गई. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके के सिद्धार्थ विहार इलाके की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी का है. पुलिस को गुरुवार शाम सूचना मिली कि एक महिला संदिग्ध हालत में किसी ऊंचे फ्लोर से नीचे गिर गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की पहचान 51 वर्षीय रेखा उनियाल के रूप में हुई. रेखा सोसाइटी की बिल्डिंग के अट्ठारह सौ चार नंबर के फ्लैट में रहती थी.

पुलिस कर रही है जांच: पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस बांकि पहलुओं की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह मामला सुसाइड का नजर आ रहा है. पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. आशंका है कि महिला 10वीं फ्लोर से नीचे कूदी है. पुलिस को फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन जानकारी मिली है कि महिला कुछ समय से डिप्रेशन में चल रही थी. अगर यह मामला सुसाइड का है तो इसके पीछे की वजह भी पुलिस तलाश रही है.

ये भी पढ़ें: प्रसाद नगर में पतंग बाज़ी को लेकर कहासुनी में चली गोली, एक घायल

सीसीटीवी तलाश रही पुलिस: एसीपी निमेष पाटिल ने कहा कि महिला की मौत को लेकर हर पहलू पर जांच की जा रही है. पुलिस आस पास के लोगों से बातचीत के आधार पर क्लू निकालने की कोशिश कर रही है. विजयनगर पुलिस की एक टीम मामले की पड़ताल में लगी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है और इस महिला के मौत के सही कारण तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: 65 साल का बुजुर्ग निकला केशवपुरम डकैती मामले का मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बहुमंजिला इमारत से 51 वर्षीय महिला संदिग्ध हालात में नीचे गिर गई. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके के सिद्धार्थ विहार इलाके की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी का है. पुलिस को गुरुवार शाम सूचना मिली कि एक महिला संदिग्ध हालत में किसी ऊंचे फ्लोर से नीचे गिर गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की पहचान 51 वर्षीय रेखा उनियाल के रूप में हुई. रेखा सोसाइटी की बिल्डिंग के अट्ठारह सौ चार नंबर के फ्लैट में रहती थी.

पुलिस कर रही है जांच: पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस बांकि पहलुओं की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह मामला सुसाइड का नजर आ रहा है. पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. आशंका है कि महिला 10वीं फ्लोर से नीचे कूदी है. पुलिस को फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन जानकारी मिली है कि महिला कुछ समय से डिप्रेशन में चल रही थी. अगर यह मामला सुसाइड का है तो इसके पीछे की वजह भी पुलिस तलाश रही है.

ये भी पढ़ें: प्रसाद नगर में पतंग बाज़ी को लेकर कहासुनी में चली गोली, एक घायल

सीसीटीवी तलाश रही पुलिस: एसीपी निमेष पाटिल ने कहा कि महिला की मौत को लेकर हर पहलू पर जांच की जा रही है. पुलिस आस पास के लोगों से बातचीत के आधार पर क्लू निकालने की कोशिश कर रही है. विजयनगर पुलिस की एक टीम मामले की पड़ताल में लगी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है और इस महिला के मौत के सही कारण तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: 65 साल का बुजुर्ग निकला केशवपुरम डकैती मामले का मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.