नई दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग छठ घाटों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ निवर्तमान निगम पार्षद गीता रावत और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान थोड़ी बहुत कमियां पाए जाने पर मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश देकर उन्हें दूर कराया. इस दौरान बातचीत में मनीष सिसोदिया न कहा कि छठी मइया के आशीर्वाद से पॉल्यूशन करने वालों और पॉल्यूशन की रोकथाक में रोड़ा अटकाने वालों (polluting and obstructing prevention) की बुद्धि ठीक होगी.
ये भी पढ़ें :-छठ पूजा : आज व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पण करेंगी अर्घ्य, जानें अर्घ्य देने का समय
1100 जगहों पर छठ घाट की व्यवस्था : आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 1100 जगहों पर छठ घाट की व्यवस्था की गई है. छठ पूजा के लिए अप्राकृतिक तालाब बनाए गए हैं, पानी में फूलों की पंखुड़ियों को डाला गया है. घाटों को फूलों से सजाया गया है, जहां छठ पूजा हो रही है वहां शाम को जल में स्नान कर छठ व्रती डूबते सूरज को अर्घ्य देंगे. मनीष सिसोदिया ने बताया कि कम वक्त मिलने के बावजूद दिल्ली सरकार ने बेहतरीन तैयारियां की है.
घाटों पर किया गया है साफ पानी का इंतजाम : दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 1100 जगहों पर सामूहिक रूप से छठ पूजा की व्यवस्था दिल्ली सरकार ने की है. इन घाटों पर साफ पानी की व्यवस्था की गई है सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है जगह-जगह लोगों की सुविधाओं के लिए मार्किंग किया गया है, बिजली और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है.
ये भी पढ़ें :-इन गीतों के बिना अधूरा लगता है छठ महापर्व, विदेश तक है गीतों की धमक