नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शनिवार को रात भर हुई बारिश ने सिविक एजेंसी की पोल खोल कर रख दी है. मूसलाधार बारिश से पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों और सड़कों में पानी भर गया हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं
बता दें कि पडपडगंज इलाके के डीसीपी ऑफिस और सीबीएसई ऑफिस के बाहर सड़क पर जलभराव हो गया हैं. इसके अलावा एनएच-9 के सर्विस रोड पर भी कई जगह जलभराव देखा गया. मंडावली रेलवे अंडरपास की स्तिथि तो सबसे ज्यादा खराब है. अंडरपास में तो एक फुट तक पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों को लक्ष्मी नगर से मंडावली और पांडव नगर जाने में परेशानी हो रही हैं.
जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोग
वहीं लोगों का कहना है कि मंडावली रेलवे अंडरपास में आए दिन पानी जमा होता रहता है लेकिन बारिश से स्थिति और भी खराब हो गया है, पूरा अंडरपास पानी में जमा है.
लोगों का कहना हैं कि पानी भरने के कारण कई गाड़िया खराब हो चुकी है और जान जोखिम में डाल कर यहां से निकलना पड़ता हैं लेकिन कोई भी सरकारी एजेंसियों की नजर इसपर नहीं पड़ रही है. इस अंडरपास से हजारों लोग रोजाना गुजरते हैं.
बता दें कि मॉनसून से पहले सिविक एजेंसिया तमाम तरह के दावे करती है लेकिन बारिश होते ही सारे दावे की पोल खुल जाती है.