नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के बिजनौर जिले के अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप में घुसकर अपने साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बिजनौर के इस अधिकारी को ट्रोल किया जा रहा है. घटना बुधवार की है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है.
मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के तुराब नगर मार्केट का है, जहां पर महिलाओं के सामान की कई दुकानें है. यहां पर मंगलवार को बिजनौर के एडीएम फाइनेंस अरविंद कुमार की पत्नी सामान खरीदने के लिए पहुंची थी, जिनका विवाद हो गया. इसके बाद आरोप है कि पत्नी के कहने पर एडीएम अरविंद कुमार ने दो सेल्समैन की शिकायत थाने में की. आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने दोनों सेल्समैन को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.
आरोप है कि बुधवार को एडीएम साहब फिर पहुंच गए. उसी दुकान में गए, जहां पर झगड़ा हुआ था. उन्होंने यहां मौजूद सेल्समैन को थप्पड़ मारे. उनके साथी ने भी थप्पड़ मारे. सब कुछ सीसीटीवी में कैद हो गया. बुधवार देर से वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन पुलिस ने अब तक मामले में कोई जानकारी नहीं दी है. मगर सोशल मीडिया पर इस मामले की जमकर चर्चा हो रही है. फिलहाल इस मामले में की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है. पुलिस अधिकारी इस मामले पर अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं.