ETV Bharat / state

बिजनौर के अधिकारी पर दबंगई का आरोप, सेल्समैन को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल - Officer accused of bullying his colleagues

यूपी के बिजनौर जिले के एक अधिकारी पर अपने साथियों के साथ दबंगई करने का आरोप लगा है. दरअसल, गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में मौजूद आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप में बिजनौर के एडीएम की पत्नी सामान खरीदने गईं. उनका वहां विवाद हो गया, जिसके बाद एडीएम साहब अपने आदमियों के साथ वहां पहुंचकर सेल्समैन की पिटाई कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 12:01 PM IST

बिजनौर के अधिकारी पर दबंगई का आरोप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के बिजनौर जिले के अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप में घुसकर अपने साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बिजनौर के इस अधिकारी को ट्रोल किया जा रहा है. घटना बुधवार की है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है.

मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के तुराब नगर मार्केट का है, जहां पर महिलाओं के सामान की कई दुकानें है. यहां पर मंगलवार को बिजनौर के एडीएम फाइनेंस अरविंद कुमार की पत्नी सामान खरीदने के लिए पहुंची थी, जिनका विवाद हो गया. इसके बाद आरोप है कि पत्नी के कहने पर एडीएम अरविंद कुमार ने दो सेल्समैन की शिकायत थाने में की. आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने दोनों सेल्समैन को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Manish Kashyap Case: एक साल तक जेल में रहेंगे मनीष कश्यप, तमिलनाडु सरकार के NSA लगाने के फैसले को राज्यपाल की मंजूरी

आरोप है कि बुधवार को एडीएम साहब फिर पहुंच गए. उसी दुकान में गए, जहां पर झगड़ा हुआ था. उन्होंने यहां मौजूद सेल्समैन को थप्पड़ मारे. उनके साथी ने भी थप्पड़ मारे. सब कुछ सीसीटीवी में कैद हो गया. बुधवार देर से वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन पुलिस ने अब तक मामले में कोई जानकारी नहीं दी है. मगर सोशल मीडिया पर इस मामले की जमकर चर्चा हो रही है. फिलहाल इस मामले में की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है. पुलिस अधिकारी इस मामले पर अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में The Kerala Story को टैक्स फ्री करने की VHP ने की मांग, सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

बिजनौर के अधिकारी पर दबंगई का आरोप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के बिजनौर जिले के अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप में घुसकर अपने साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बिजनौर के इस अधिकारी को ट्रोल किया जा रहा है. घटना बुधवार की है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है.

मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के तुराब नगर मार्केट का है, जहां पर महिलाओं के सामान की कई दुकानें है. यहां पर मंगलवार को बिजनौर के एडीएम फाइनेंस अरविंद कुमार की पत्नी सामान खरीदने के लिए पहुंची थी, जिनका विवाद हो गया. इसके बाद आरोप है कि पत्नी के कहने पर एडीएम अरविंद कुमार ने दो सेल्समैन की शिकायत थाने में की. आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने दोनों सेल्समैन को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Manish Kashyap Case: एक साल तक जेल में रहेंगे मनीष कश्यप, तमिलनाडु सरकार के NSA लगाने के फैसले को राज्यपाल की मंजूरी

आरोप है कि बुधवार को एडीएम साहब फिर पहुंच गए. उसी दुकान में गए, जहां पर झगड़ा हुआ था. उन्होंने यहां मौजूद सेल्समैन को थप्पड़ मारे. उनके साथी ने भी थप्पड़ मारे. सब कुछ सीसीटीवी में कैद हो गया. बुधवार देर से वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन पुलिस ने अब तक मामले में कोई जानकारी नहीं दी है. मगर सोशल मीडिया पर इस मामले की जमकर चर्चा हो रही है. फिलहाल इस मामले में की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है. पुलिस अधिकारी इस मामले पर अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में The Kerala Story को टैक्स फ्री करने की VHP ने की मांग, सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.