नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस की सेक्टर 62 के पास एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. इसमें बदमाश घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी बदमाश पर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में अब तक दर्जनों चोरी और लूट की वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने का आरोप है. उसके पास से पुलिस ने 4 लैपटॉप चोरी के, चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. (Vicious crook arrested in police encounter in Noida)
पुलिस सेक्टर 62 के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक को देखकर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. इस पर बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए जब जवाबी कार्रवाई की गई तो बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया. पुलिस ने जब घायल बदमाश की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी के 4 लैपटॉप, तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई. घायल बदमाश का नाम अंकित तिवारी है, जो मूल रूप से सुल्तानपुर का रहने वाला है और गाजियाबाद के खोड़ा में रह रहा है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस की तीन बदमाशों से हुई मुठभेड़, दो बदमाश घायल
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी शनिवार को मुठभेड़ में घायल हुए दो बदमाश नफीस राणा और अर्जुन का साथी है. मुठभेड़ के दौरान यह अंधेरे का फायदा लेकर फरार हो गया था, जबकि दो बदमाश पकड़े गए थे. शुरुआती पूछताछ में बदमाश ने बताया कि यह अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ियों का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी करने का काम करता है, जिसे दिल्ली में ले जाकर बेचता था. वहीं राह चलते लोगों के मोबाइल छीन कर फरार होे हो जाता था.