नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को नोएडा के थाना सेक्टर 39 से गिरप्तार किया है(Accused of cheating of lakhs of rupees arrested). बुधवार को राजस्थान पुलिस अचानक सेक्टर 39 थाने पर पहुंची और सेक्टर 37 के पास से एक गोलगप्पे वाले को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सामने आया कि पुलिस ने जिस गोलगप्पे वाले को गिरफ्तार किया है , वह राजस्थान में लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के बाद फरार हो गया था. राजस्थान पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी अपनी पहचान छुपाते हुए नोएडा में गोलगप्पे बेचने का काम कर रहा था. राजस्थान पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
राजस्थान में लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर राजस्थान से फरार होने के बाद नोएडा में गोल गप्पे बेचने वाले शातिर आरोपित को बुधवार को राजस्थान पुलिस ने सेक्टर-37 से गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर की सूचना मिली थी कि धोखाधड़ी के मामले में फरार पप्पू यादव नोएडा में गोल गप्पे बेचने का काम करता है. ऐसे में राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क साधा और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने धारा 420 और 406 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज था. राजस्थान पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप