नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की विशेष बैठक में नेता सदन प्रवेश वर्मा ने निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण से संबंधित चार प्रस्ताव पेश किए.
इन प्रस्तावों के तहत करुणामूलक आधार पर कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों, एवजीदारों, अन्य दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने संबंधी संकल्प शामिल हैं. बैठक के दौरान नेता सदन प्रवेश शर्मा द्वारा प्रस्ताव का अनुमोदन स्थाई समिति अध्यक्ष सतपाल सिंह ने किया.
सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों में हुई बहस
वहीं विपक्ष के पार्षदों ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष द्वारा चुनाव को देखते हुए ऐसे प्रस्ताव सदन में पेश किया जा रहे हैं. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियों के बीच जमकर बहस हुई. इस दौरान नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने नेता सदन द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को झूठा दिखावा बताकर प्रस्ताव की प्रतियों को फाड़ दिया और सदन के वेल में आकर अपना विरोध जताया.
वहीं इसको लेकर नेता सदन ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत प्रस्तुत प्रस्ताव की प्रतियां फाड़ना सदन का अपमान है. उन्होंने नेता विपक्ष के स्क्रिप्ट की घोर निंदा की.
ये भी पढ़ें- आम बजट के बाद डॉक्टरों में खुशी की लहर, देखिए रिपोर्ट
नेता सदन ने बताया कि एक प्रस्ताव में 1.4. 2003 से 2.4 2006 तक के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का संकल्प है तो दूसरे प्रस्ताव में नियमित किए गए सफाई कर्मचारियों का वेतन एरियर धन की उपलब्धता के आधार पर भुगतान करना शामिल है. तीसरे प्रस्ताव में 2003 के बाद से करुणामूलक आधार पर कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का संकल्प है और चौथे प्रस्ताव में यह संकल्प किया गया है कि 1996 - 98 तक के जो भी एवजिदार सफाई कर्मचारी से बच गए हैं उन्हें तुरंत नियमित किया जाए.