नई दिल्ली/नोएडा: मॉरीशस सरकार में समुद्री संसाधन, मत्स्य पालन और शिपिंग मंत्री सुधीर माधू, रविवार को सेक्टर-6 स्थित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नोएडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत-मॉरीशस के बीच राजनैतिक नहीं खून का रिश्ता है. भारत हमेशा मॉरीशस के साथ सुख-दुख में खड़ा रहा है.
भारत है मां की तरह: उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारत के मिशन चंद्रयान 3 की सफलता पर मॉरीशस की जनता ने भी खुशी का अनुभव किया. ऐसा लगा कि हमारे परिवार ने ही इस सफलता का स्वाद चखा है. पिछले दिनों भारत के विभिन्न हिस्सों में आई आई बाढ़ के बाद खाद्य पदार्थों के विदेशी निर्यात पर भारत सरकार ने रोक लगाई थी, जिसका असर मॉरीशस पर भी पड़ा. इसे देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें विशेष रूप से खाद्य सामग्री भेजी. वहीं, कारोना काल में भी भारत ने वैक्सीन भेजकर अपना फर्ज निभाया था. भारत, मॉरीशस के लिए मां की तरह है. जब तब दिक्कत आती है, भारत उनकी दिक्कत दूर करता है.
यह भी पढ़ें-G20 Summit: दिल्ली दर्शन के लिए मेट्रो ने निकाला पर्यटक स्मार्ट कार्ड, मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं
पीएम मोदी की है अलग छाप: मंत्री सुधीर माधू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, जी 20 शिखर सम्मेलन में मॉरीशस को विशेष तौर शामिल होने के लिए न्योता भेजा है. यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है. इसमें हिस्सा लेने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री भारत आने वाले हैं. मॉरीशस में मेट्रो रेल के निर्माण के अलावा विकास के अन्य प्रोजेक्ट भी भारत सरकार की मदद से चल रहे है. वहां पीएम मोदी की अलग ही छाप है.
उन्होंने यह भी कहा, 'उनकी विकास कार्यों के प्रति सोच व दृढ़ता काबिले तारीफ है. जब-जब मॉरीशस संकट में आया है, भारत ने हमेशा वहां के लोगों की मदद की है. इसके लिए हम भारत के हमेशा कर्जदार रहेंगे.' उन्होंने कहा कि हमारे देश की जनता भारत का तहे दिल से सम्मान करती है.