नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चचेरे मामा ने भांजे का सर्जिकल ब्लेड से गला काट कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मामा ने शव को नहर में ठिकाने लगा दिया. पुलिस जांच में हत्या के पीछे का कारण बेहद चौंकाने वाला सामने आया है. बताया जा रहा है कि भांजे ने अपने चचेरे मामा से ऐसी डिमांड रखी थी जो वह पूरी नहीं कर सकता था.
मामला साहिबाबाद इलाके का है, जहां एक युवक नवंबर के आखिरी हफ्ते से लापता हो गया था. काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद 2 दिसंबर को गुमशुदगी का केस थाने में दर्ज कराया गया. वहीं, 6 दिसंबर को उसकी लाश कनवानी की पुलिया के पास मिली. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की हत्या उसके चचेरे मामा ने की है. दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी. तब वहां एक और तीसरा व्यक्ति भी था. नितिन ने अपने मामा से डिमांड की थी कि वह अपनी भांजी की शादी उससे करवा दें.
आरोपी मामा ने पूछताछ में बताया कि वह चचेरा मामा है. उसकी मोबाइल की दुकान नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल के पास है. वहीं, भांजे की भी फोन की दुकान थी, जो उसने बन्द कर दी थी. उस दुकान का काउंटर व अन्य सामान आरोपी द्वारा खरीद लिया गया था. उसके कुछ रुपए आरोपी पर उधार चल रहे थे. 29 नवंबर को शाम के समय नितिन आरोपी के पास अपने रुपए लेने आया था. लेकिन, दोनों दुकान पर ही शराब पीने लगे थे. भांजे को नशा हो गया. तब उसने मामा को बोला की उसकी शादी अपनी भांजी से करा दो. वह उससे लॉकडाउन के समय से परिचित है.
आरोप है कि भांजे ने नशे में आरोपी की भांजी के बारे में और अन्य अशोभनीय बातें की, जो आरोपी से बर्दाश्त नहीं हुआ. रात्रि में आरोपी और भानु ने मिलकर सर्जिकल ब्लेड से उसकी हत्या कर दी. उसके बाद आरोपी और भानु दोनों मोटरसाइकिल पर शव को बीच में रखकर इन्द्रापुरम कनावनी नहर की पुलिया के पास नहर में डाल आए. शव को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी अपनी रिश्तेदारी में अलीगढ़ चला गया था.