नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी में बाइक बोट कंपनी के संचालकों के खिलाफ सोमवार को दो और मुकदमा दर्ज हुआ. बाइक वोट मामले में दीप्ति बहल सहित करीब 12 से अधिक लोगों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किये गए हैं. मुकदमे में वांछित दीप्ति बहल के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि स्वाति शर्मा की शिकायत पर गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड, संजय भाटी, सचिन भाटी, आदेश भाटी, विदेश भाटी, 5 लाख रुपए की इनामी महिला डॉन श्रीमती दीप्ति बहल, पवन भाटी, राजेश भारद्वाज, करण पाल, विजयपाल कसाना, भूदेव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, बीएन तिवारी, विजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा, अमित सिरोही, जितेंद्र सिरोही, संजय बोरा, मोहिंदर, नरेंद्र, नरेंद्र तेवतिया, ध्रुव भारद्वाज, राजकुमार, अजीत कुमार, कपूर सिंह गिल, योगेंद्र, अमीना बेगम, रमेश खरबंदा, सत्यप्रकाश, सुरेश कुमार दीक्षित, सुनील कुमार, गुल्लू यादव, त्रिलोकचंद, सोहनलाल, क्रांति कुमारी, श्रीमती कुलदीप कौर, मनोज कुमार, शिखा राजपूत, संजीव कुमार, हरविंदर पाल सिंह, पुष्पेंद्र, अजय कुमार सेठी, एम आरती, जतिंद्र सिंह, वंदना सिंह, संजय गोयल सहित 49 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में सीएम से पूछताछ पर बवाल, जानें राजधानी में क्या-क्या हुआ आज
उन्होंने बताया कि कंपनी के इन लोगों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. इन लोगों ने बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर देश के हजारों लोगों से अपने यहां अरबों रुपये इन्वेस्ट करवाए तथा धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली. ये लोग एक वर्ष में धन दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. इस गैंग के 12 से ज्यादा लोग मौजूदा समय में जेल में बंद हैं. इनके खिलाफ ईडी, सीबीआई सहित कई एजेंसियां जांच कर रही हैं.
बताया कि एक अन्य मामले में राजेश कुमार ने बाइक बोट कंपनी के संजय भाटी, सचिन भाटी, आदेश भाटी, विदेश भाटी, दीप्ति बहल, कर्मपाल सहित 27 लोगों को नामित करते हुए लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई