ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश हुए घायल, अस्पताल में भर्ती - delhi ncr crime news

Miscreants injured after encounter with police: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को पकड़ा है. घटना में उसके पैर पर गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

miscreants injured after encounter with police
miscreants injured after encounter with police
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 9:19 AM IST

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस की चेकिंग के दौरान बिसरख चौक पर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई, जिसके दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उनके कब्जे से पुलिस ने लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

दरअसल, रविवार देर रात बिसरख पुलिस बिसरख चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी. एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बदमाशों की पहचान दिल्ली सदर बाजार निवासी मनोज चतुर्वेदी और उत्तरी दिल्ली निवासी अशोक के रूप में हुई है. बदमाशों पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं और उनके गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ नोएडा में सेक्टर 12 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के सामने से उसकी कार चोरी हो गई. इसे लेकर पीड़ित ने सेक्टर 24 थाने में रविवार को केस दर्ज कराया. पुलिस को दी गई शिकायत में विनय शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर की रात को उनके घर के सामने खड़ी उनकी कार को चोर लेकर फरार हो गए. सुबह जब उन्होंने देखा तो उनकी कार घर के पास नहीं मिली. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग कार ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग सिंडीकेट के मेंबर को दबोचा, 2 करोड़ की ड्रग्स की बरामद

इसके अलावा सेक्टर 62 में सामान खरीद रहे अधिवक्ता की बाइक चोरी होने का मामला भी सामने आया है, जिसके बाद उन्होंने सेक्टर 58 थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस को दी गई शिकायत में एडवोकेट गौतम पाठक ने बताया कि वह कोर्ट से अपने घर जा रहे थे, जिसके दौरान दुकान के सामने खड़े होकर वे सामान खरीदने लगे. इसी दौरान बदमाश उनकी बाइक लेकर फरार हो गए. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, छह वाहन बरामद

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस की चेकिंग के दौरान बिसरख चौक पर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई, जिसके दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उनके कब्जे से पुलिस ने लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

दरअसल, रविवार देर रात बिसरख पुलिस बिसरख चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी. एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बदमाशों की पहचान दिल्ली सदर बाजार निवासी मनोज चतुर्वेदी और उत्तरी दिल्ली निवासी अशोक के रूप में हुई है. बदमाशों पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं और उनके गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ नोएडा में सेक्टर 12 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के सामने से उसकी कार चोरी हो गई. इसे लेकर पीड़ित ने सेक्टर 24 थाने में रविवार को केस दर्ज कराया. पुलिस को दी गई शिकायत में विनय शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर की रात को उनके घर के सामने खड़ी उनकी कार को चोर लेकर फरार हो गए. सुबह जब उन्होंने देखा तो उनकी कार घर के पास नहीं मिली. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग कार ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग सिंडीकेट के मेंबर को दबोचा, 2 करोड़ की ड्रग्स की बरामद

इसके अलावा सेक्टर 62 में सामान खरीद रहे अधिवक्ता की बाइक चोरी होने का मामला भी सामने आया है, जिसके बाद उन्होंने सेक्टर 58 थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस को दी गई शिकायत में एडवोकेट गौतम पाठक ने बताया कि वह कोर्ट से अपने घर जा रहे थे, जिसके दौरान दुकान के सामने खड़े होकर वे सामान खरीदने लगे. इसी दौरान बदमाश उनकी बाइक लेकर फरार हो गए. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, छह वाहन बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.