नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके में भी रविवार शाम एक हादसा हो गया है, जिसमें एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिर गया और उसमें दो मजदूर घायल हो गए. इन मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं, जिनको स्थानीय अस्पताल में उपचार दे दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
लिंक रोड हादसे मामले में फैक्ट्री से जुड़े हुए एक व्यक्ति मुकेश गुप्ता ने बताया कि हादसे का कारण साफ नहीं है. लेंटर लगभग पूरा हो चुका था, लेकिन उसके बाद अचानक से वह नीचे गिर गया, जिसमें दो मजदूर दब गए. हालांकि वह मामूली रूप से घायल हैं. उनका कहना है कि कोई बड़ी जनहानि इसमें नहीं हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस हादसे के कारणों की जांच की बात कह रही है. इस तरफ भी जांच की जा रही है कि लेंटर में जो निर्माण सामग्री इस्तेमाल की जा रही थी, कहीं वह घटिया क्वालिटी की तो नहीं थी. इस मामले में पुलिस ने निर्माण कार्य में लगे हुए कांट्रेक्टर से पूछताछ की है. वहीं घायल दोनों मजदूरों को प्राथमिक उपचार दिलवा दिया गया है, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
एक दिन में दूसरा हादसाः इससे पहले, गाजियाबाद के लोनी इलाके में भी रविवार की शाम एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिर गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं कई मजदूर घायल हो गए. मौके पर एनडीआरएफ की टीम अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते राहत कार्य अभी तक किया जा रहा है. लेकिन इस बीच गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके से दूसरी खबर हादसे की आने के बाद लोग सकते में हैं. रविवार की सुबह मसूरी इलाके में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियां टकराने का भी हादसा हो गया था, जिसमें मामूली रूप से कुछ लोग घायल हो गए थे.