नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में दो मासूम बच्चियों को संदिग्ध हालत में एयरगन के छर्रे लगे हैं. बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसी सोसायटी में करीब एक महीने पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब एक महिला को सोसाइटी में संदिग्ध हालत में एयरगन के छर्रे लग गए थे. उस मामले में भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. एक बार फिर सोसाइटी में इसी तरह का मामला सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाशः मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की फॉर्चून रेजिडेंसी सोसायटी का है, जहां पर शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि दो मासूम बच्चियों को संदिग्ध हालत में गोली लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि दोनों बच्चियों को एयरगन के छर्रे लगे हैं. इसके बाद दोनों बच्चियों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. नंद ग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई. एसीपी श्रीमती आलोक दुबे का कहना है कि 24 मार्च की रात को थाना नंद ग्राम इलाके में स्थित फॉर्चून रेजिडेंसी सोसायटी में से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें पता चला कि दो बच्चियों को एयरगन के छर्रे लगे हैं. इसके बाद बच्चों को एडमिट कराया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पिछले महीने महिला को लगे थे छर्रेः पिछले महीने भी इसी सोसाइटी में एयरगन के छर्रे एक महिला को लगे थे. जिसके बाद ऐसी थ्योरी सामने आई थी कि पास में से एक बारात जा रही थी, जिसमें गोलियां चलने की वजह से एयर गन के छर्रे महिला को लगे होंगे. लेकिन एक बार फिर एक ही महीने में इस तरह की घटना कई सवाल खड़े करती है.
ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam: लंच ब्रेक के बाद तेजस्वी से CBI की फिर हो रही पूछताछ