नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दो दोस्त फोटो खींचने के चक्कर ने नदी में डूब गए. दोनों हिंडन नदी के किनारे रविवार शाम नहाने के लिए गए थे. बताया जा रहा है कि दोनों पानी में फोटो खींचने के लिए उतरे थे और तीसरे दोस्त को उन्होंने फोटो खींचने की बात भी बताई थी. बस इसी दौरान दोनों डूब गए. हालांकि एक की जान बचा ली गई, मगर दूसरे का कोई सुराग नहीं है. मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरूख नगर इलाके का है.
हिंडन नदी में खींचना चाहते थे फोटो: दरअसल लोनी के विकास नगर इलाके में रहने वाला 10वीं क्लास का छात्र वरुण रविवार को अपने दोस्त प्रियांशु और कुणाल के साथ फरूख नगर में हिंडन नदी के पास से घर लौट रहा था. इसी दौरान तीनों दोस्तों को लगा कि नदी में नहाते हैं और फोटो खींचते हैं. मगर प्रियांशु ने ऐसा नहीं किया. वरुण और कुणाल दोनों पानी में नहाने के लिए चले गए और प्रियांशु को बोला कि फोटो खींच लेना. मगर अचानक वह पानी में ज्यादा अंदर चले गए और डूबने लगे. प्रियांशु ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने कुणाल को तो बचा लिया, जबकि वरुण का कोई सुराग नहीं है. वह गहरे पानी में बह गया.
इसे भी पढ़ें: Pollution Increased in Yamuna: बारिश के बाद यमुना के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी, लेकिन झाग जस की तस
24 घंटे से ज्यादा समय से तलाश जारी: सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई. हालांकि रविवार को जब रात हो गई तो ऑपरेशन रोक दिया गया. सोमवार को फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया और एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है. अभी तक वरुण का कोई सुराग नहीं है. वरुण की तलाश में गोताखोर लगे हैं और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. सिर्फ फोटो खींचने के चक्कर में वरुण ने खुद और अपने दोस्त की जान खतरे में डाली. दोस्त की जान तो बच गई, लेकिन वरुण का क्या हुआ अभी तक साफ नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Punjabi Bagh: झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, भाई ने भाई की चाकू मारकर हत्या की