नई दिल्ली/गाजियाबाद: खोड़ा थाना क्षेत्र के दीपक विहार में सोमवार देर रात करीब पौने 12 बजे विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री पर जानलेवा हमला हुआ. इस मामले में असलम नाम के व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. घटना से नाराज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की.
आरोप है कि असलम ने विश्व हिंदू परिषद के नेता की छाती पर तमंचा सटा दिया और गोली भी चलाई, लेकिन फायर मिस होने के चलते विकास मिश्रा की जान बाल-बाल बच गई. आसपास खड़े लोगों ने असलम से तमंचा छीन लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उनका आरोप है कि पहले भी उनके साथ इस तरह की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: होटल में पार्किंग के विवाद में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की ईंट से कूच कर हत्या
वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर धारा 307 यानी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. मामला सोशल मीडिया पर भी गर्म हो रहा है. हालांकि पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपनी नजर रखी है. पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि असलम पर पूर्व में भी खोड़ा थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
विकास मिश्रा पूर्व में बजरंग दल के जिला संयोजक थे. उन्होंने बताया कि असलम पहले खोड़ा में रहता था. वह गलत गतिविधियों में संलिप्त था, जिसके चलते उसकी पुलिस में शिकायत की थी. उसी का बदला लेना चाहता है. उन्होंने कहा कि उसने सीने पर तमंचा तानते हुए कहा कि "मैं तुम्हें बदरंग दल का नेता बना दूंगा और जन्नत भेज दूंगा." उन्होंने कहा कि पूर्व में की गई शिकायत की वजह से वह उनसे रंजिश मान रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप