नई दिल्ली: चालान की बढ़ी दरों के कारण दिल्ली एनसीआर के ट्रांसपोर्ट यूनियन हड़ताल पर हैं. वाहनों की हड़ताल के कारण आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास आज सुबह से ही ऑटो चालकों द्वारा चालान की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
'डाक्यूमेंट्स होने पर भी कटता है चालान'
प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो ऑटो चालकों का कहना था कि चालान की दरों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. जिस कारण ऑटो चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी डाक्यूमेंट्स पूरे होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा जा रहा है. इसलिए आज चालान की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग के के साथ ऑटो यूनियन समेत तमाम ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा हड़ताल की गई है.
अगर अब भी सरकार हमारी मांगों को पूरा नही करती है तो आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर चक्का जाम किया जाएगा.
'छोटी गलतियों पर भी कटता है चालान'
प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों का कहना है कि छोटी-छोटी गलतियों पर भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा भारी भरकम चालान काटा जा रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही एक ऑटो चालक का 2600 रुपय का चालान काटा गया था.