ETV Bharat / state

Ghaziabad: ट्रांसजेंडर और उसकी बहन बने हुए थे ट्रेन यात्रियों के लिए मुसीबत, चार लाख की ज्वेलरी के साथ दोनों गिरफ्तार - Both arrested with jewelery worth four lakhs

गाजियाबाद की थाना जीआरपी पुलिस ने 4 लाख रुपये की जूलरी की चोरी के मामले में ट्रांसजेंडर और उसकी बहन को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2023, 9:35 PM IST

जीआरपी सीओ सुदेश कुमार गुप्ता

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक ट्रांसजेंडर और उसकी बहन का गैंग लगातार रेल यात्रियों के लिए मुसीबत का सब बना हुआ था. पुलिस को भी लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी. आखिरकार यह गिरोह पुलिस के शिकंजे में आ गया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि उनके साथ और कौन-कौन शामिल है ? ट्रांसजेंडर गैंग से 4 लाख रुपये की जूलरी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: घर में सेंधमारी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद

गाजियाबाद की थाना जीआरपी पुलिस ने लगभग 4 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों रेखा और रेनू को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि रेनू एक ट्रांसजेंडर है और वह अपनी बहन रेखा के साथ मिलकर ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देती है. जीआरपी सीओ सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर को निशा के बैग में से इन दोनों ने ज्वैलरी बॉक्स निकाल लिया था, जिसमें लगभग 4 लाख की ज्वैलरी थी.

उन्होंने बताया घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और इन दोनों की शिनाख्त की गई. रविवार को ये दोनों रेलवे स्टेशन पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थीं तभी जीआरपी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर चोरी हुआ पूरा माल बरामद कर लिया गया है. कहा कि चोरी की इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा.

पुलिस को पता चला है कि दोनों बहनों का यह गैंग लंबे समय से दिल्ली एनसीआर में चलने वाली ट्रेनों और प्लेटफार्म पर सक्रिय था. कुछ और वारदातों का खुलासा भी इनसे पूछताछ में हो सकता है. पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद ट्रेन में होने वाली चोरी की वारदातों में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: भाई के साथ मिलकर शख्स की हत्या करने वाला पूर्व नौसेना कर्मी गिरफ्तार, धोखे से खुद को साबित किया था मृत



जीआरपी सीओ सुदेश कुमार गुप्ता

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक ट्रांसजेंडर और उसकी बहन का गैंग लगातार रेल यात्रियों के लिए मुसीबत का सब बना हुआ था. पुलिस को भी लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी. आखिरकार यह गिरोह पुलिस के शिकंजे में आ गया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि उनके साथ और कौन-कौन शामिल है ? ट्रांसजेंडर गैंग से 4 लाख रुपये की जूलरी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: घर में सेंधमारी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद

गाजियाबाद की थाना जीआरपी पुलिस ने लगभग 4 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों रेखा और रेनू को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि रेनू एक ट्रांसजेंडर है और वह अपनी बहन रेखा के साथ मिलकर ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देती है. जीआरपी सीओ सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर को निशा के बैग में से इन दोनों ने ज्वैलरी बॉक्स निकाल लिया था, जिसमें लगभग 4 लाख की ज्वैलरी थी.

उन्होंने बताया घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और इन दोनों की शिनाख्त की गई. रविवार को ये दोनों रेलवे स्टेशन पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थीं तभी जीआरपी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर चोरी हुआ पूरा माल बरामद कर लिया गया है. कहा कि चोरी की इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा.

पुलिस को पता चला है कि दोनों बहनों का यह गैंग लंबे समय से दिल्ली एनसीआर में चलने वाली ट्रेनों और प्लेटफार्म पर सक्रिय था. कुछ और वारदातों का खुलासा भी इनसे पूछताछ में हो सकता है. पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद ट्रेन में होने वाली चोरी की वारदातों में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: भाई के साथ मिलकर शख्स की हत्या करने वाला पूर्व नौसेना कर्मी गिरफ्तार, धोखे से खुद को साबित किया था मृत



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.