नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों टमाटर के बढ़े दाम से हर वर्ग परेशान है. इसे लेकर आए दिन अजीबो-गरीब खबरें भी सामने आ रही हैं. गाजियाबाद में भी ऐसी ही घटना सामने आई है. दरअसल, यहां महिला को टमाटर की संख्या कम लगी, जिसके बाद उसने एक व्यक्ति को बुलाकर टमाटर विक्रेता की पिटाई करवा दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है.
मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है. यहां एक महिला ने सब्जी विक्रेता से ढाई सौ ग्राम टमाटर खरीदे. जब महिला ने थैला खोलकर देखा तो उसमें केवल चार टमाटर थे. यह देखकर उससे गुस्सा आया, जिसके बाद टमाटर विक्रेता से उसका विवाद हो गया. थोड़ी देर बाद वह अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर आई, जिसने सब्जी विक्रेता से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी हाथापाई में शामिल हो गया. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गई. वहीं, भीड़ में खड़े लोग यह सब देखते रहे. थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति ने बीच बचाव करने की कोशिश की.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं पुलिस की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. गौरतलब है कि टमाटर के बढ़ते दाम इन दिनों सभी के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि रोजमर्रा के व्यंजन में इस्तेमाल में लाए जाने के कारण इससे घर के बजट पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि धीरे-धीरे टमाटर की कीमतें सामान्य हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए झगड़ा कर रही दो महिलाओं का वीडियो वायरल, देखें