नई दिल्लीः टिक-टॉक में अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाने के चक्कर में कॉल सेंटर में काम करने वाला युवक लुटेरा बन गया. पुलिस ने युवक को स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान जतिन नागर के रूप में हुई है. जतिन नागर दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है और गाजियाबाद के कौशाम्बी इलाके में नजीर फूड्स के कॉल सेंटर में काम करता था. जतिन को टिक टॉक पर वीडियो बनाने का शौक है.
80 हजार में किया मोबाइल का सौदा
अपने इसी शौक के कारण जतिन को महंगे मोबाइल की जरूरत थी. मोबाइल खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे लेकिन मोबाइल के इंतजाम के लिए उसने एक साजिश रची.
साजिश को अंजाम देने के लिए जतिन नागर ने ओएलएक्स पर बेचे जा रहे मोबाइल मालिक से संपर्क किया और प्रीत विहार में रहने वाले जतिन जैन नाम के शख्स से 80000 रुपये में मोबाइल का सौदा हुआ.
12 जून को जतिन जैन ने आरोपी जतिन नागर को मोबाइल दिखाने के लिए प्रीत विहार बुलाया. जहां जतिन नागर अपनी केटीएम बाइक से जतिन जैन के पास मोबाइल लेने के लिए पहुंचा.
मोबाइल लेकर भागा
इस दौरान जैसे ही जतिन जैन ने अपना आईफोन जतिन नागर को दिया. जैसे ही जतिन नागर के हाथ मोबाइल लगा उसने तुरंत ही बाइक स्टार्ट की और बिना पैसे दिए ही वहां से भाग निकला.
इस मामले की शिकायत जतिन जैन ने प्रीत विहार थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने अलग-अलग जगह लगे सीसीटीवी के आधार पर जतिन नागर की पहचान की और उसे विकास मार्ग पर से गिरफ्तार कर लिया.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
जतिन नागर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह टिक-टॉक पर काफी पॉपुलर है. उसे एक लाइक के बदले 3 रुपये मिलते हैं. फिलहाल पुलिस को जतिन नागर का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.