नई दिल्ली/नोएडाः सरकारी एमबीबीएस कॉलेजों में दाखिला कराने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग नीट की परीक्षा में कम नंबर लाने वाले छात्रों का डाटा इकट्ठा कर उनसे संपर्क कर 15 से 20 लाख रुपये लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. पुलिस ने इन बदमाशों पर 25-25 हजार के इनाम भी रखे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से कैश, सोने की चैन, सोने की अंगूठी, आधा दर्जन मोबाइल फोन आदि बरामद किए.
तीनों ठग एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर दर्जनों छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके थे. तीनों शातिरों पर डीसीपी नोएडा की ओर से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. ठगों की पहचान बिहार के औरंगाबाद निवासी नीरज कुमार सिंह, पटना के अभिषेक आनंद और दिल्ली के मालवीय नगर के मोहम्मद जुबेर के रूप में हुई है. नीरज गिरोह का सरगना है. गिरोह के तीन अन्य आरोपियों को कोतवाली पुलिस की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
गिरोह के सरगना नीरज के खिलाफ दिल्ली, बिहार और नोएडा के अलग-अलग कोतवाली में विभिन्न धाराओं में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं. अभिषेक आनंद के खिलाफ चार और जुबेर के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है. ऐसे में इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी. तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बीते एक माह से तीन राज्यों के सात शहरों में दबिश दे रही थीं. सूचना पर आरोपितों को सेक्टर-62 गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया.
एडीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि नीरज सिंह और उसके अन्य साथी किसी परीक्षा का परिणाम आने के बाद सक्रिय हो जाते हैं और कालेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर अलग-अलग जगह पर आफिस खोलकर ठगी करते हैं. आरोपितों ने नोएडा के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद और लखनऊ सहित अन्य शहरों में भी ऑफिस खोलकर ठगी की है. सरगना नीरज सिंह पहले किसी दूसरे व्यक्ति के साथ ठगी करता था. बाद में उसने खुद का गिरोह बना लिया.