ETV Bharat / state

Theft Cases Increasing: दिल्ली के नांगल इलाके में चोरों के हौसले बुलंद, 9 दिन के भीतर सामने आई 3 घटनाएं - नांगल में चोरी की घटनाएं

दिल्ली में चोर अलग-अलग थाना इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. यहां मायापुरी थाना क्षेत्र के नांगल इलाके में महज 9 दिन के भीतर चोरी की 3 घटनाएं हो चुकी है, लेकिन पुलिस के पास चोरों का कोई सुराग नहीं है.

Three theft incidents came to light
Three theft incidents came to light
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही हैं. यहां राजौरी गार्डन, हरी नगर और तिलक विहार इलाके में चोरी की घटना के बाद, अब मायापुरी के नांगल इलाके में 2 दिनों में चोरी की 2 घटनाएं सामने आई हैं. वहीं एक चोरी की वारदात 28 फरवरी को सामने आई थी. यानी कुल 9 दिन के भीतर चोरी की 3 घटनाएं हो चुकी हैं. पीड़ितों ने तीनों चोरी की घटनाओं की शिकायत पुलिस को देकर उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया, लेकिन पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई.

बीते 5 मार्च को तीन चोरों ने किराने की दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखा सामान चुरा लिया था. इस दौरान चोरों ने महज 10 मिनट में ही सामान चोरी किया था. इसके अलावा नांगल में एक अन्य चोरी की घटना में 5 मार्च की देर रात चोर एक बाइक चुरा ले गए. लेकिन पीड़ित द्वारा घटना का सीसीटीवी फुटेज, पुलिस को मुहैया कराने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे पहले चोर घर में रखी साइकिल भी चुरा ले गए थे. स्थानीय निवासी राजकुमार का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती.

यह भी पढ़ें-Thief Arrested in Delhi: घर से गैस सिलेंडर चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

लोगों ने बताया कि, इन सब के अतिरिक्त इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं होती रहती हैं , लेकिन छोटी मोटी घटनाओं को लोग पुलिस में दर्ज नहीं कराते. इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. साथ ही पुलिस के काम करने के तरीकों पर भी सवाल उठा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नेचिंग करने वाले 2 झपटमारों को पकड़ा, चोरी का माल बरामद

नई दिल्ली: वेस्ट जिले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही हैं. यहां राजौरी गार्डन, हरी नगर और तिलक विहार इलाके में चोरी की घटना के बाद, अब मायापुरी के नांगल इलाके में 2 दिनों में चोरी की 2 घटनाएं सामने आई हैं. वहीं एक चोरी की वारदात 28 फरवरी को सामने आई थी. यानी कुल 9 दिन के भीतर चोरी की 3 घटनाएं हो चुकी हैं. पीड़ितों ने तीनों चोरी की घटनाओं की शिकायत पुलिस को देकर उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया, लेकिन पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई.

बीते 5 मार्च को तीन चोरों ने किराने की दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखा सामान चुरा लिया था. इस दौरान चोरों ने महज 10 मिनट में ही सामान चोरी किया था. इसके अलावा नांगल में एक अन्य चोरी की घटना में 5 मार्च की देर रात चोर एक बाइक चुरा ले गए. लेकिन पीड़ित द्वारा घटना का सीसीटीवी फुटेज, पुलिस को मुहैया कराने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे पहले चोर घर में रखी साइकिल भी चुरा ले गए थे. स्थानीय निवासी राजकुमार का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती.

यह भी पढ़ें-Thief Arrested in Delhi: घर से गैस सिलेंडर चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

लोगों ने बताया कि, इन सब के अतिरिक्त इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं होती रहती हैं , लेकिन छोटी मोटी घटनाओं को लोग पुलिस में दर्ज नहीं कराते. इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. साथ ही पुलिस के काम करने के तरीकों पर भी सवाल उठा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नेचिंग करने वाले 2 झपटमारों को पकड़ा, चोरी का माल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.