ETV Bharat / state

Delhi Incident: यमुना खादर के तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बुधवार दोपहर यमुना खादर में भरे गहरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों नहाने के लिए तालाब में गए थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 6:44 PM IST

शास्त्री पार्क इलाके में हुआ हादसा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर यमुना खादर इलाके के एक तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गई है. शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय हिमांशु और 14 वर्षीय कृष्णा के तौर पर हुई है. जबकि, तीसरे बच्चे की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर पुलिस को न्यू उस्मानपुर यमुना खादर के एक तालाब में तीन किशोर के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाने के एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस की टीम ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला. तीनों बच्चों को इलाज के लिए पास के ही जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है. तीनों बच्चों की उम्र 11 से 14 साल के बीच है और सभी शाहदरा के भगवान खेड़ा गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Capitals: मैच से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्लेयर का बैट चोरी, यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स, पढ़ें

आए दिन होती इस तरह की घटनाएं: स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ आने के बाद यमुना खादर के गढ्ढे में पानी भर जाता है और यह तालाब में तब्दील हो जाता है. इन तालाबों में आसपास के बच्चे नहाने के लिए आते हैं. उन्हें तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होता है और कई बच्चों की डूब कर मौत हो जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. आए दिन इस तरह की घटनाएं यमुना खादर में होती रहती है. बहरहाल, हादसे की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

ये भी पढ़ें: shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर की चार्जशीट की मीडिया रिपोर्टिंग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

शास्त्री पार्क इलाके में हुआ हादसा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर यमुना खादर इलाके के एक तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गई है. शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय हिमांशु और 14 वर्षीय कृष्णा के तौर पर हुई है. जबकि, तीसरे बच्चे की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर पुलिस को न्यू उस्मानपुर यमुना खादर के एक तालाब में तीन किशोर के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाने के एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस की टीम ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला. तीनों बच्चों को इलाज के लिए पास के ही जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है. तीनों बच्चों की उम्र 11 से 14 साल के बीच है और सभी शाहदरा के भगवान खेड़ा गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Capitals: मैच से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्लेयर का बैट चोरी, यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स, पढ़ें

आए दिन होती इस तरह की घटनाएं: स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ आने के बाद यमुना खादर के गढ्ढे में पानी भर जाता है और यह तालाब में तब्दील हो जाता है. इन तालाबों में आसपास के बच्चे नहाने के लिए आते हैं. उन्हें तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होता है और कई बच्चों की डूब कर मौत हो जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. आए दिन इस तरह की घटनाएं यमुना खादर में होती रहती है. बहरहाल, हादसे की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

ये भी पढ़ें: shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर की चार्जशीट की मीडिया रिपोर्टिंग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Last Updated : Apr 19, 2023, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.