नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में सोमवार को हवाला के 50 लाख रुपये सहित तीन आरोपियों को थाना सेक्टर 20 की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों को सेक्टर 27 के पास से गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, कुछ दस्तावेज घटना में प्रयुक्त कार व तीन संदिग्ध मोबाइन फोन बरामद हुए हैं.
दरअसल थाना सेक्टर 20 पुलिस को कुछ व्यक्तियों के पास हवाला के रुपये होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी बिहार निवासी कुमार आर्यन (पुत्र रामजी सिंह), दिल्ली निवासी अरविंद कुमार (पुत्र कामेश्वर प्रसाद) और विजय पुत्र संतराम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फर्जी आईडी व दस्तावेजों का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी कर के हवाला के 50 लाख रुपयों को ब्लैक मनी से व्हाईट मनी में परिवर्तित करने के लिए किसी कारोबारी को देने के लिए आए थे.
यह भी पढ़ें-द्वारकाः एक्स गर्लफ्रेंड को फर्जी जीमेल से अश्लील फोटो और वीडियो भेजने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बिहार निवासी द्वारा संजीव कुमार द्वारा लाया गया था. इस काम में चार व्यक्तियों का संलिप्त होना पाया गया है. आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. गैंग के फरार अन्य पांच सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर उन्हें रवाना कर दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20, नोएडा पर विधिक कार्रवाई की जा रही है और आयकर विभाग को भी इस गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें-नोएडाः पति-पत्नी पर पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, 120 से अधिक लोगों से कर चुके थे ठगी