ETV Bharat / state

नोएडाः रेव पार्टी में सिंथेटिक ड्रग सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार, तीन फरार

नोएडा पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करनेवाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाली पूजा गुप्ता, उसका बॉयफ्रेंड अभिषेक चौहान और पुलकित कपूर को एचपी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है. इस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:53 PM IST

मामले की जानकारी देते नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह

नई दिल्लीः नोएडा में चल रहे हाई प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय गिरोह का कोतवाली फेज तीन पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह रेव पार्टी, पब और बार में विदेशी ड्रग्स सप्लाई करता था. पुलिस ने तीनों के पास से एमडीएमए की 289 गोलियां बरामद की हैं. बरामद गोलियों की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरोह का सरगना समेत तीन आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाली पूजा गुप्ता, उसका बॉयफ्रेंड अभिषेक चौहान और पुलकित कपूर को एचपी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है. नोएडा सेंट्रल के डीसीपी राम बदन ने बताया कि तीनों आरोपी विदेशी सिंथेटिक ड्रग्स एमडीएमए गोली का इस्तेमाल और सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पूजा गुप्ता की सेक्टर-61 स्थित कोठी में दबिश दी गई. जहां छानबीन के बाद विदेशी ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ.

डीसीपी ने बताया कि इस गैंग का सरगना सूर्यांश है और वह इन्हें ड्रग्स की सप्लाई करता था. सूर्यांश से पुलकित कपूर ड्रग्स लेकर पूजा और अभिषेक को देता था. फिर पूजा के घर से व्यक्तिगत तौर पर रेव या अन्य पार्टियों में इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर खरीदते थे.

ये भी पढ़ेंः Delhi liquor Scam: दिल्ली भाजपा ने AAP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, केजरीवाल के इस्तीफे पर अड़े BJP नेता

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया ये गिरोह लोगों को ऑनलाइन भी सिंथेटिक ड्रग्स सप्लाई करता था. इस ड्रग्स रैकेट का सरगना सूर्यांश फरार है. रैकेट में अभी छह लोगों के नाम सामने आए हैं. इनमें तीन गिरफ्तार हैं और तीन फरार हैं. गिरोह में प्रणय और दिदिप्य भी जुड़े हुए हैं, जो फरार हैं. जांच में पता चला है कि सूर्यांश बीएमडब्ल्यू कार से कोरियर पैकेट में लाकर नोएडा पहुंचाता था.

ये भी पढ़ेंः Green Energy: दिल्ली में ग्रीन एनर्जी से खत्म होगा बिजली संकट, गर्मी तोड़ेगी बिजली खपत के सारे रिकॉर्ड

मामले की जानकारी देते नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह

नई दिल्लीः नोएडा में चल रहे हाई प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय गिरोह का कोतवाली फेज तीन पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह रेव पार्टी, पब और बार में विदेशी ड्रग्स सप्लाई करता था. पुलिस ने तीनों के पास से एमडीएमए की 289 गोलियां बरामद की हैं. बरामद गोलियों की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरोह का सरगना समेत तीन आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाली पूजा गुप्ता, उसका बॉयफ्रेंड अभिषेक चौहान और पुलकित कपूर को एचपी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है. नोएडा सेंट्रल के डीसीपी राम बदन ने बताया कि तीनों आरोपी विदेशी सिंथेटिक ड्रग्स एमडीएमए गोली का इस्तेमाल और सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पूजा गुप्ता की सेक्टर-61 स्थित कोठी में दबिश दी गई. जहां छानबीन के बाद विदेशी ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ.

डीसीपी ने बताया कि इस गैंग का सरगना सूर्यांश है और वह इन्हें ड्रग्स की सप्लाई करता था. सूर्यांश से पुलकित कपूर ड्रग्स लेकर पूजा और अभिषेक को देता था. फिर पूजा के घर से व्यक्तिगत तौर पर रेव या अन्य पार्टियों में इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर खरीदते थे.

ये भी पढ़ेंः Delhi liquor Scam: दिल्ली भाजपा ने AAP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, केजरीवाल के इस्तीफे पर अड़े BJP नेता

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया ये गिरोह लोगों को ऑनलाइन भी सिंथेटिक ड्रग्स सप्लाई करता था. इस ड्रग्स रैकेट का सरगना सूर्यांश फरार है. रैकेट में अभी छह लोगों के नाम सामने आए हैं. इनमें तीन गिरफ्तार हैं और तीन फरार हैं. गिरोह में प्रणय और दिदिप्य भी जुड़े हुए हैं, जो फरार हैं. जांच में पता चला है कि सूर्यांश बीएमडब्ल्यू कार से कोरियर पैकेट में लाकर नोएडा पहुंचाता था.

ये भी पढ़ेंः Green Energy: दिल्ली में ग्रीन एनर्जी से खत्म होगा बिजली संकट, गर्मी तोड़ेगी बिजली खपत के सारे रिकॉर्ड

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.