नई दिल्लीः शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखा कर वसूली करने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा वसूली के दो मामले सुलझाने का दावा किया जा रहा है. डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रकाश मंडल उसकी और उसकी पत्नी के रूप में हुई है.
गुलाब और विकास ने की थी शिकायत
पहली शिकायत में प्रॉपर्टी डीलर गुलाब ने आरोप लगाया कि उसके ऑफिस में प्रकाश मंडल नाम का शख्स अपनी पत्नी के साथ पहुंचा और 10000 रुपए महीना देने को कहा. नहीं देने पर महिला से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. जिसके बाद वह घबरा गया और 2500 रुपए महीना देने को तैयार हो गया.
दूसरी शिकायत विकास नाम के शख्स ने दर्ज कराई. उसने अपनी शिकायत में बताया कि वह खाने के लिए रेस्टोरेंट में गया था, जहां उसे एक शख्स से धक्का-मुक्की हो गई. वहां पर एक महिला भी आ गई और शख्स के साथ मिलकर झगड़ने लगी, उसने पुलिस बुला लिया.
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा
जब पुलिस दोनों पक्ष को थाना ले गई, तो महिला ने विकास से मुकदमा नहीं दर्ज कराने के एवज में 20 हजार रुपए मंगा. मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तो पुलिस ने जांच की. जांच में पता चला कि आरोपी मंडल अपनी पत्नी के साथ मिलकर दोनों को झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखाता था और उगाही कर रहा था.