ETV Bharat / state

झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखा करता था वसूली, दंपति गिरफ्तार - DCP Amit Sharma

जगतपुरी थाना पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखा कर वसूली करने वाले एक दंपति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक अन्य मामले को भी सुलझा लिया है, जो विकास से जुड़ा हुआ है.

threat of entrapment in false case couple arrested
जगतपुरी थाना पुलिस
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:02 AM IST

नई दिल्लीः शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखा कर वसूली करने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा वसूली के दो मामले सुलझाने का दावा किया जा रहा है. डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रकाश मंडल उसकी और उसकी पत्नी के रूप में हुई है.

झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखा कर वसूली

गुलाब और विकास ने की थी शिकायत

पहली शिकायत में प्रॉपर्टी डीलर गुलाब ने आरोप लगाया कि उसके ऑफिस में प्रकाश मंडल नाम का शख्स अपनी पत्नी के साथ पहुंचा और 10000 रुपए महीना देने को कहा. नहीं देने पर महिला से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. जिसके बाद वह घबरा गया और 2500 रुपए महीना देने को तैयार हो गया.

दूसरी शिकायत विकास नाम के शख्स ने दर्ज कराई. उसने अपनी शिकायत में बताया कि वह खाने के लिए रेस्टोरेंट में गया था, जहां उसे एक शख्स से धक्का-मुक्की हो गई. वहां पर एक महिला भी आ गई और शख्स के साथ मिलकर झगड़ने लगी, उसने पुलिस बुला लिया.

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

जब पुलिस दोनों पक्ष को थाना ले गई, तो महिला ने विकास से मुकदमा नहीं दर्ज कराने के एवज में 20 हजार रुपए मंगा. मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तो पुलिस ने जांच की. जांच में पता चला कि आरोपी मंडल अपनी पत्नी के साथ मिलकर दोनों को झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखाता था और उगाही कर रहा था.

नई दिल्लीः शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखा कर वसूली करने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा वसूली के दो मामले सुलझाने का दावा किया जा रहा है. डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रकाश मंडल उसकी और उसकी पत्नी के रूप में हुई है.

झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखा कर वसूली

गुलाब और विकास ने की थी शिकायत

पहली शिकायत में प्रॉपर्टी डीलर गुलाब ने आरोप लगाया कि उसके ऑफिस में प्रकाश मंडल नाम का शख्स अपनी पत्नी के साथ पहुंचा और 10000 रुपए महीना देने को कहा. नहीं देने पर महिला से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. जिसके बाद वह घबरा गया और 2500 रुपए महीना देने को तैयार हो गया.

दूसरी शिकायत विकास नाम के शख्स ने दर्ज कराई. उसने अपनी शिकायत में बताया कि वह खाने के लिए रेस्टोरेंट में गया था, जहां उसे एक शख्स से धक्का-मुक्की हो गई. वहां पर एक महिला भी आ गई और शख्स के साथ मिलकर झगड़ने लगी, उसने पुलिस बुला लिया.

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

जब पुलिस दोनों पक्ष को थाना ले गई, तो महिला ने विकास से मुकदमा नहीं दर्ज कराने के एवज में 20 हजार रुपए मंगा. मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तो पुलिस ने जांच की. जांच में पता चला कि आरोपी मंडल अपनी पत्नी के साथ मिलकर दोनों को झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखाता था और उगाही कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.