नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने एक चोर को आनंद विहार बस टर्मिनल से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी से हैदराबाद में हुई 5 करोड़ की चोरी का खुलासा हुआ है. आरोपी के पास से 100 ग्राम गोल्ड बिस्किट, 5 सोने के सिक्के, सोने और डायमंड की ज्वेलरी बरामद हुई है. डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुणे निवासी भरत के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi crime: नहीं थम रही छिनतई की घटना, दिल्ली के सुभाष नगर में दो और चोरी
डीसीपी ने बताया कि स्वतंत्रा दिवस के मद्देनजर आनंद विहार बस टर्मिनल पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत एक संदिग्ध युवक की तलाशी में उसके पास से 100 ग्राम सोने की बिस्किट, 5 सोने के सिक्के, तीन सोने की चेन, एक हीरे की चेन और एक सोने के कंगन बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पुणे में एक हुक्का बार में काम करता है. जहां उसे हैदराबाद के एक व्यापारी के बारे में जानकारी मिली जिसके घर में बहुत सारे गहने होने की संभावना थी. इसके बाद वह अपने साथियों के साथ हैदराबाद पहुंचा और व्यापारी की गैरमौजूदगी में चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया.
डीसीपी ने बताया कि इस मामले की जानकारी हैदराबाद पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने चोरी किए गए सोने और हीरे की ज्वेलरी की पहचान कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी आनंद विहार बस टर्मिनल से नेपाल भागने की फिराक में पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: कालकाजी इलाके में बुलेट चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद