नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-57 स्थित कंपनी के ऑफिस का ताला तोड़कर नकदी समेत अन्य सामान के चोरी की घटना सामने आई है. इसमें ऑफिस के ही किसी कर्मचारी के संलिप्त होने की बात कही जा रही है. शुक्रवार रात मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
शिकायत में फ्लिपकार्ट के हब इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि एक अक्टूबर की रात कंपनी के कर्मचारी नवीन व दीपक ऑफिस का ताला लगाकर चले गए थे. रात की शिफ्ट के कर्मचारी अतुल मितरंजन और राजू जब ऑफिस पहुंचे तो उन्हें शटर खुला हुआ मिला. अंदर जाकर देखने पर पता चला कि लॉकर में रखा कैश व अन्य सामान गायब था. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ अधिकारी को दी.
कंपनी के अधिकारियों ने जब ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो उसमें मास्क व हेलमेट लगाए दो युवक ऑफिस में दाखिल होते हुए दिखाई दिए. आरोपियों ने ऑफिस में घुसने के बाद कैश रूम पर लगा कैमरा तोड़ दिया और लॉकर खोलकर नगदी निकाल ली. शिकायतकर्ता के मुताबिक ऑफिस में लगा लॉकर बिना चाभी और कोड के नहीं खुल सकता और लॉकर को आसानी से खोला गया. इसमें ऑफिस के ही किसी कर्मचारी के शामिल होने की आशंका है. बंधित कंपनी के ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-रिक्शा चालक को चाकू मारकर भाग रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में सवा करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी बंगला बनवाना चाहता था आरोपी