नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष बाजार इलाके से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां चोरों ने बिना ताला तोड़े ही मिठाई की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल बदमाश दुकान की छत तोड़कर अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखा कैश और कीमती चॉकलेट लेकर फरार हो गए. उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस फरार चोरों की तलाश में जुट गई है.
दीपक बघेल ने बताया कि उनका हर्ष बाजार इलाके में अग्रवाल स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, जिसके जरिए वह अपने मोबाइल से भी नजर रख सकते हैं. रोज की तरह वह मंगलवार देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए. बुधवार सुबह जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने दुकान की हालत जानने के लिए अपने मोबाइल में सीसीटीवी कैमरा चेक किया, तो उन्हें कुछ अजीब लगा. फिर उन्होंने डिटेल से कैमरे का फुटेज चेक किया तो वह हैरान रह गए, दुकान की छत तोड़कर दो चोर दुकान में दाखिल हुए और गौ सेवा के लिए रखा दानपत्र का पैसा और कीमती चॉकलेट लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़े: फिल्मी स्टाइल में दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बचाई जान, आत्महत्या करने वाला था युवक
बता दें कि चोरी की इस वारदात से हर्ष विहार इलाके के व्यापारियों में रोष है. उनका कहना है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. इसी का नतीजा है कि पहले जहां चोर ताला तोड़ने से भी डरते थे अब वह छत तोड़ने से भी नहीं डर रहे हैं. उन्होंने कहा इन चोरों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. बहरहाल पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़े: कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मांगी दो लाख की रंगदारी, स्पेशल स्टाफ पुलिस ने आरोपी को दबोचा
ये भी पढ़े: कलयुगी बेटे ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर की हत्या